logo

सोयाबीन फसल में अफलन ओर इल्लियों का प्रकोप, आर्थिक सहायता बीमा क्षतिपूर्ति की मांग, ग्रामीणों ने सोपा ज्ञापन

नीमच।जिले की जीरन तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम बामोरा बमोरी पिपलिया गुर्जर भीमाखेड़ी और पिपलिया हाडा गिरदोड़ा के किसान मंगलवार को बड़ी संख्या में हाथों में सोयाबीन के पौधे लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने सोयाबीन की फसल में अफलन और इल्लियों की शिकायत को लेकर एक ज्ञापन आर्थिक सहायता और बीमा क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर कलेक्टर प्रतिनिधि को सौपा,जिसमें किसानों ने बताया कि उपरोक्त गांव के किसानों ने बरसाती फसल सोयाबीन की उच्च किस्म के बीज खाद तथा दवाइयां का इस्तेमाल कर खेतों में सोयाबीन की फसल की बुवाई की गई थी जिसमें आवश्यकता अनुसार बारिश भी हुई है किंतु इन दोनों सोयाबीन की फसलों में इल्लियों और अफलन की स्थिति उत्पन्न हो रही है साथ ही फसल के पत्ते भी पीले पड़ गए हैं जिसके कारण किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है और किसान की लागत मूल्य भी उक्त फसल से नहीं निकल पाएगी, किसानों ने ज्ञापन में मांग की है कि उपरोक्त गांव के किसानों के खोतो का सर्वे करवरकर आर्थिक सहायता और बीमा क्षतिपूर्ति की राशि का भुगतान किया जाए।

 

Top