logo

शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग, ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम सोपा ज्ञापन

नीमच।शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर मंगलवार को ग्राम रातडिया के ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौंपा, जिसमें ग्राम वासियों ने बताया कि ग्राम रातडिया में शासकीय गोचर की भूमि स्थित है जिस पर ग्राम वासियों के द्वारा अपने मनमाने तरीके से भूमि के अंश पर अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया गया है जिसके कारण आवास हीन ग्रामीणों को शासकीय योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। और गोचर के लिए वही भूमि नहीं बची है।उक्त मामले की शिकायत पूर्व में भी ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत  अडमालिया को व मौज पटवारी ओर तहसीलदार  को की गई थी परंतु अब तक उक्त मामले में कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण अतिक्रमण कर्ताओं के हौसले बुलंद है और धीरे-धीरे गांव की शासकीय भूमि पर इच्छा अनुसार अतिक्रमण किया जा रहा है दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि उपरोक्त शासकीय भूमि से अतिक्रमण कर्ताओ का कब्जा हटाकर उन्हें जुर्माने से दंडित किया जाए।

 

Top