logo

चाइना लहसुन का विरोध,किसानों ने किया हंगामा, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी, नही शुरू होने दी मंडी

नीमच।नीमच कृषि उपज मंडी में मंगलवार को किसानों ने चाइना लहसुन के विरोध में जमकर हंगामा किया और भारत में चाइना लहसुन की आवक पर प्रतिबंध लगाने की मांग की, साथ ही चेतावनी दी है कि यदि चाइना लहसुन भारत में आता है तो किसान उग्र आंदोलन करेंगे, किसानों ने बताया कि चाइना का लहसुन भारत में आने से स्थानीय किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है और व्यापारियों को भी इसका नुकसान हो रहा है चाइना लहसुन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है बावजूद उसके चाइना का लहसुन भारत में आ रहा है और  मंडियों में नीलाम हो रहा है किसानों ने बताया कि कोरोना भी चीन से ही आया था इसी प्रकार भविष्य में भी लहसुन के माध्यम से कोई भयावह बीमारी भारत में आ सकती है ऐसे में किसान सरकार से चाइना लहसुन को भारत में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहा है मंगलवार को मध्य प्रदेश सहित राजस्थान की मंडियां चाइना लहसुन के विरोध में बंद थी परंतु जब किसानों को पता चला कि नीमच में भी मंडी बंद होने के बावजूद 1:00 बजे बाद लहसुन मंडी प्रारंभ होने वाली है जिसको लेकर किसान मंडी में एकत्रित हुए थे और अपना विरोध दर्ज कराया था। मंडी इंस्पेक्टर समीर दास ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे भारत में चाइना के लहसुन का विरोध हो रहा है और उसी को लेकर सोमवार को व्यापारी संगठन ने आज मंडी बंद करने को लेकर पत्र दिया था परंतु देर श्याम वापस व्यापारियों ने दोपहर 1:00 बजे बाद मंडी प्रारंभ करने का निर्णय लिया जिस पर कुछ किसान लहसुन मंडी में पहुंचे थे वहीं मंडी चालू होने की सूचना पर किसान भी पहुंचे और मंडी चालू होने का विरोध किया गया है फिलहाल मंडी बंद रखी गई है और यदि किसानों को इस प्रकार का विरोध करना था तो पहले सूचना जारी करनी थी ताकि जो किसान मंडी में पहुंचे हैं वह परेशान ना हो।

Top