logo

झंडे व फरिया लगाने की बात पर हुआ मामूली विवाद पहुचा थाने, पुलिस अधिकारी ने विहिप कार्यकर्ता से की अभद्रता, नाराज कार्यकर्ताओ ने लगाया जाम, एसपी की समझाईश पर मामला शांत

नीमच।बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाली एकता कॉलोनी में हिंदू संगठनों द्वारा गणेश उत्सव को लेकर की जा रही सजावट के दौरान मामूली विवाद हुआ जो थाने तक जा पहुंचा जहां पुलिस अधिकारियों द्वारा दोनों पक्षों को समझाइए के लिए थाने बुलाया और इसी दौरान वहां मौजूद विहिप कार्यकर्ता के साथ पुलिस अधिकारियों द्वारा बदसलूकी की गई जिससे नाराज कार्यकर्ताओं ने भारत माता चौराहे पर प्रदर्शन कर जाम लगा दिया।जाम की सूचना पर केंट टीआई पुष्प चौहान, एसडीएम ममता खेड़े तहसीलदार सहित पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कर जाम खुलवाया। इसके बाद बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के पदाधिकारी वविहित कार्यकर्ता एसपी कार्यालय पहुंचे जहां एसपी अंकित जायसवाल की समझाइए इसके बाद मामला शांत हुआ।उक्त मामले में विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री कैलाश मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि एकता कॉलोनी में गणेश उत्सव को लेकर हिंदू संगठन द्वारा सजावट और झंडा लगाए जा रहे थे इसी दौरान वाहन किराए पर रह रहे वर्ग विशेष के व्यक्ति द्वारा आपत्ति दर्ज कराते हुए छोटा सा विवाद किया गया,इसके बाद बघाना थाने पर थाना प्रभारी व सीएसपी अभिषेक रंजन द्वारा दोनों पक्षों को समझाइए इसके लिए बुलाया गया था जहां विहित के कार्यकर्ता कपिल बैरागी भी मौजूद थे उनके साथ अधिकारी द्वारा बदसलूकी कर उन्हें बाहर जाने को कहा। पुलिस अधिकारी को इस प्रकार का व्यवहार शोभा नहीं देता है और विहत भी अपने कार्यकर्ता के साथ बादशालु कोई बर्दाश्त नहीं करेगा जिसको लेकर कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज कराया था और भारत माता चौराहे पर एकत्रित हुए थे जहां अधिकारियों की संदेश के बाद एसपी से मुलाकात कर पूरे मामले को उनके संज्ञान में डाला गया है और कार्रवाई की मांग की गई है जहां सपा ने भी कार्यकर्ताओं की बात सुनकर उचित निराकरण का आश्वासन दिया है अब किसी भी प्रकार का कोई विवाद नहीं है एसपी अंकित जयसवाल ने बताया कि एकता कॉलोनी में झंडा लगाने की बात को लेकर छोटा सा विवाद हुआ था जिस पर कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर विरोध दर्ज कराया था सभी को बुलाकर समझाइए दी गई है अब किसी भी प्रकार का कोई विवाद नहीं है

Top