logo

स्कूल बैग पॉलिसी 2020 के पालन की मांग, पालक महा संघ ने सोपा ज्ञापन

नीमच।मध्यप्रदेश के समस्त शासकीय/अशासकीय स्कूलों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन हेतु स्कूल बैग पालिसी 2020 के पालन की मांग को लेकर बुधवार को पालक महासंघ मध्य प्रदेश नीमच इकाई ने कलेक्टर एवं पदेन अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सोपा जिसमें बताया गया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा मध्यप्रदेश का मानवाधिकार आयोग का पत्र एवं लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देश द्वारा मध्यप्रदेश के समस्त स्कूलों में बच्चों की शारीरिक और मानसिक बोझ को कम करने के लिए बस्ते का वजन कम करने हेतु निर्देश जारी किये गए थे। जिसमें मुख्य रूप से बस्तों के वजन का निर्धारण गृह कार्य का कक्षा नुसार निर्धारण सप्ताह में एक दिन बस्ता विहीन दिवस कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों कॉपियां और अन्य सामग्री स्कूल में रखने की व्यवस्था NCERT द्वारा निर्धारित किताबों के अतिरिक्त किताबों को लाने पर रोक आदि के लिए निर्देश जारी किये गए थे।इन निर्देशों के पालन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को हर 3 माह में जाँच अनिवार्य की गई थी लेकिन आज दिनांक तक जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा शासन के आदेशों की अवहेलना की जा रही है।दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि प्रत्येक शासकीय और शासकीय अनुदान प्राप्त विद्यालयों के नोटिस बोर्ड पर बस्ते के वजन का चार्ट प्रदर्शित किया जाए, कक्षा 2 के विद्यार्थियों को गृह कार्य नहीं दिया जाए, कक्षा तीन से पांच तक के विद्यार्थियों के प्रति सप्ताह 2 घंटे कक्षा छठी से आठवीं तक प्रतिदिन 1 घंटे तथा कक्षा नवी से 12वीं तक के विद्यार्थियों को प्रतिदिन 2 घंटे का ही गृह कार्य दिया जाए,शाला प्रबंधक द्वारा कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए अभ्यास पुस्तिकाएं एवं अन्य आवश्यक सामग्री को शाला में ही रखने की व्यवस्था की जाए,कंप्यूटर नैतिक शिक्षा सामान्य ज्ञान स्वास्थ्य शारीरिक शिक्षा खेल एवं कला की कक्षाओं के लिए कक्षा बिना पुस्तकों के ही लगाई जाए, विद्यालयों में सप्ताह में एक दिन बेग विहीन दिवस के रूप में निर्धारित किया जाए,विद्यार्थियों के बस्ते का वजन निर्धारित सीमा में ही किया जाए, इस हेतु जिले के जिला शिक्षा अधिकारी प्रत्येक 3 माह में शासकीय और शासकीय अनुदान प्राप्त विद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों के स्कूल बैग की जांच करवाए और निर्धारित सीमा से बेग का वजन अधिक पाए जाने पर विद्यालय प्रबंधन से स्कूल बैग पॉलिसी 2020 के निर्देश का पालन करना सुनिश्चित किया जाए। ज्ञापन सौंपने के दौरान पलक महासंघ मध्य प्रदेश के जिला इकाई अध्यक्ष जगदीश शर्मा, सचिन श्रवण शर्मा, जिला इकाई महिला विंग प्रियंका कवीश्वर सचिन ऊषा मित्तल मीडिया प्रभारी कपिल शुक्ला सहित अन्य मौजूद रहे।

Top