logo

शासकीय गोचर भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग, ग्रामीणों सहित गौ सेवकों ने कलेक्टर कार्यालय में दिया धरना सोपा ज्ञापन

नीमच।शासकीय गोचर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करने की मांग को लेकर बुधवार को ग्राम ग्राम डासिया,अडमालिया व गोसेव कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्टर कार्यालय में धरना देकर कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौपा।जिसमें बताया गया कि वह लोग ग्राम डासिया ग्राम पंचायत अड़मालिया तहसील नीमच जिला नीमच के निवासी है ग्राम डासिया में राजस्व विभाग द्वारा सुरक्षित चरागाह मद की भूमियां सर्वे नंबरान कमशः92/1,92/2,92/3/92/4/92/5/92/6 व सर्वे नंबर 92/7 तथा सर्वे नंबर 202,207, व 205/1तथा 205/2 एवं 206,204एवं 89 आदि नंबरान रिकॉर्ड में चरागाह नोईयत दर्ज है।उक्त भूमियां ग्रामजन द्वारा केवल ग्राम के मवैशियो को चराने के लिये उपयोग में लि जाती रहीं है किंतु कतिपय अतिक्रमण कर्ताओ द्वारा उक्त चरागाह नाईयत की भूमियो को हांक जोत कर कृषि फसल बोकर बिना किसी वरिष्ठ राजस्व अधिकारी की अनुमति केअवैध कब्जा कर रखा है जिससे हम ग्रामीणों को गाय भैंस पशु पालक व्यक्ति अपने मवेशियों को एक ही स्थल पर मजबूरन बांधकर रख ने मजबूर है कतिपय लोगो ने उक्त चरागाह की भूमियो पर खेती करने हेतु कब्जे कर लिये है जिससे ग्रामजनो में काफी आक्रोश उत्पन्न हो रहा हैओर अतिक्रमण कर्ताओ के विरूद्ध जंग व परिशांति भंग होने की प्रबल संभावना हो गयी हैमोजा पटवारी को भी उक्त अवैध कब्जेधारियो की पूर्ण जानकारी होने के बावजूद भी उनके बल को देखते हुवे मौजा पटवारी भी मौन है पूर्व में भी तहसीलदार महोदय को उक्त अतिक्रमण कर्ताओ के विरूद्ध धारा 248 म०प्र०भू०रा० संहिता के तहत कार्यवाही हेतु ग्रामजन द्वारा लिखित में आवेदन भी प्रस्तुत किया था किंतु आज तक अतिक्रमण कर्ताओ का कब्जा उक्तचरागाह की भूमि पर ज्यो का त्यो जमा हुआ है ज्ञापन के मांग की गई है कि अतिक्रमण कर्ताओ को तत्काल सीविल जेल की कार्यवाही से दण्डित कर भारी मात्रा में जुर्माना आरोपीत कर उक्त अतिक्रमण कर्ताओ के कब्जे से चरागाह नोईयत से बेदखली आदेश पारित किया जाए।

Top