नीमच। नगर पालिका परिषद द्वारा शुक्रवार को बंगला नंबर 60 पुरानी नगर पालिका कार्यालय परिसर हाल में शहर की दो भूमियों पर विकास योजना तैयार करने और हाट मैदान की दुकानों को आवंटित करने परिषद का विशेष सम्मेलन आयोजित किया गया। परिषद का सम्मेलन प्रातः 11:30 बजे प्रारंभ हुआ जिसमें सर्वप्रथम मुख्यमंत्री मोहन यादव के स्वर्गीय पिता को मोन श्रद्धांजलि दी गई इसके बाद 5 मिनट का अंतराल लिया गया और परिषद का विशेष सम्मेलन प्रारंभ हुआ। जिसमें पहले कांग्रेस पार्षदों ने ग्वालटोली सहित शहर में स्वानो की समस्या के निराकरण की मांग रखी, इसके साथ ही शहर में खाली पड़े भूखंडों की साफ सफाई और भूखंड मालिक पर चालानी कार्रवाई, नामांतरण पट्टनमा सहित अन्य मुद्दे भी परिषद हाल में रखे गए। परिषद की बैठक में पहला मुद्दा नगर पालिका स्वामित्व की चमड़ा कारखाने के सामने की रिक्त भूमि पर योजना तैयार करने बाबत विचार हेतु रखा गया था, जिस पर कांग्रेस पार्षद नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति और कांग्रेस पार्षद कविता लॉक्स ने योजना के संदर्भ में जानकारी मांगी जिस पर आरोप प्रत्यारोप लगना शुरू हुवे और बहस छिड़ गई, बहस इतनी बढ़ गई कि कांग्रेस पार्षद ने नपा अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा पर झूठ बोलने ओर भू माफिया होने के आरोप तक लगा डालें,बदले में नपा अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने भी कांग्रेस पार्षद को अनपढ़ और शहर विकास में बाधा डालने के आरोप लगाए इस दौरान कांग्रेस पार्षदों के आरोपों से आहत हुई नपा अध्यक्ष की आंखों से आंसू झलक उठे वही भाजपा पार्षदों ने भी विरोध दर्ज कराते हुए कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष के पार्षद को धक्का मिक्की कर कुर्सी पर बैठा दिया जिसके बाद उनके सीने में भी दर्द उठने लगा। आरोप प्रत्यारोप और हंगामा के बीच नगर पालिका परिषद द्वारा अन्य दो प्रस्ताव नगर पालिका स्वामित्व की गुप्ता नर्सिंग होम एवं बगीचा नंबर चार व पांच की खेत न 11/39 की भूमि पर विकास योजना तैयार करने व हाठ मैदान स्थित ए ब्लॉक की 9 दुकानों को मध्य प्रदेश आंचल संपत्ति अंतरण नियम 2016 अनुसार ऑफर आमंत्रित कर स्वीकृत करने बावत को पास कर सम्मेलन समाप्त किया गया। इस मामले में नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने कांग्रेस पार्षद नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति पर आरोप लगाए हैं कि उनके द्वारा स्वयं अध्यक्ष को और उसके परिवार को भूमाफिया अनपढ़ और झूठ बोलने वाला सहित अन्य आरोप लगाए हैं जबकि मेरे द्वारा शहर विकास में हमेशा कार्य किया गया है और यदि कांग्रेस पार्षद एक भी आरोप सिद्ध करते हैं तो मैं अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दूंगी नपा अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने बताया कि उक्त घटनाक्रम की शिकायत उनके द्वारा नीमच कलेक्टर, विधायक, मुख्यमंत्री, महिला आयोग सहित अन्य जगह की जाएगी और न्याय की गुहार लगाई जाएगी। वही इस मामले में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस पार्षद योगेश प्रजापति व कांग्रेस पार्षद कविता लॉक्स से भी नगर पालिका अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष ने कांग्रेस पार्षद को अनपढ़ और शहर विकास में बाधा डालने वाला आरोप लगाया है और रोकर ड्रामा किया जा रहा है नपा अध्यक्ष शहर विकास के नाम पर अपनी जेब भर रही है नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति ने आरोप लगाए हैं कि नगर पालिका के सर्वोच्च पद पर बैठी नगर पालिका अध्यक्ष ने गरिमा का ध्यान न रखते हुए मेरे साथ बदसलूकी की है मुझे मूर्ख और अनपढ़ जैसे शब्दों से संबोधित किया है जो उन्हें शोभा नहीं देता और मेरे वार्ड में आने वाली कॉलोनी के जब सवाल किए गए तो उनके गुंडा भाजपा पार्षदों द्वारा मेरे साथ धक्का मुक्की की गई जो निंदनीय है। नपा अध्यक्ष के परिवार वालों द्वारा मुझे कई बार धमकियां दी गई है यदि भविष्य में मेरे साथ कोई भी घटना घटित होती है तो उसके जिम्मेदार अध्यक्ष उनके परिवार वाले और भाजपा के पार्षद होंगे।