नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले निजी गुप्ता नर्सिंग होम में शनिवार को उपचार के दौरान एक 14 वर्षीय बालिका की मौत हो गई इसके बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा खड़ा कर दिया, हंगामें की सूचना पर सिटी पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश देकर मामला शांत किया गया।मिली जानकारी के अनुसार रिंकू पिता मदनलाल बंजारा उम्र 14 वर्ष निवासी ग्राम मेलानखेड़ा को पेट दर्द की शिकायत होने पर परिजन नीमच के निजी गुप्ता नर्सिंग होम में लेकर पहुंचे थे जहां चिकित्सकों द्वारा उसका उपचार किया गया परंतु उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की और अस्पताल परिसर सहित अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया गया।जिसकी सूचना मिलते ही सिटी थाना प्रभारी विकास पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामला शांत किया।