logo

जिले में नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन, 19 खंड पीठों ने निपटाए राजीनामे योग्य हजारों प्रकरण

नीमच। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में शनिवार को जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिला न्यायालय परिसर में शनिवार को प्रधान और जिला सत्र न्यायाधीश सुशांत हुद्दार ने लोक अदालत का विधिवत शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलन से किया। इस दौरान अन्य न्यायाधीशगण और अधिवक्ता भी उपस्थित रहे।इस अवसर पर प्रधान और जिला सत्र न्यायाधीश ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार को जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया है। इसके लिए नीमच जिले में 19 खंडपीठ का गठन किया गया है। जिसमें नीमच न्यायालय में 10 खंडपीठ, जावद खंडपीठ में 4, मनासा में 5 खंडपीठ गठित की गई थी जिसमें पूरे जिले के 5978 प्रकरण रखे गए हैं। अपराधिक प्रकरण 2625, धारा 138 के 1022 प्रकरण, मोटर वाहन एक्सीडेंट के 98, बिजली बिल के 150, वैवाहिक मामलों के 227 और अन्य मामलों के 782 प्रकरण शामिल किए गए। नेशनल लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य यह है कि ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों का निराकरण आपसी रजामंदी से हो। नेशनल लोक अदालत में पक्षकार गण को अधिक लाभ होता है। ऐसे प्रकरण जिनका निराकरण लोक अदालत में किया जाता है। उनकी कोर्ट फीस भी वापस दी जाती है।

Top