logo

सोयाबीन के दाम 6 हजार करने व बारिश से खराब हुई फसलों का मुआवजा देने की मांग, किसान नेता अहीर के नेतृत्व में किसानों ने सोपा ज्ञापन

नीमच।सोयाबीन की फसल के दाम 6 हजार करने और अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा देने की मांग को लेकर बुधवार को जावद ब्लॉक के किसान कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे जहा उन्होंने एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम कलेक्टर प्रतिनिधि एसडीएम ममता खेड़े को सोपा, जिसमें बताया गया कि इस बार नीमच जिले में अत्यधिक वर्षा हुई है। जावद का आँकडा सामान्य वर्षा से भी अधिक है। जिसके कारण सोयाबीन की फसलें गल गई हैं। कई फसल काली तथा कई पीली पड गई है। और जो फसल 40 से 50 प्रतिशत आई है। उसका लागत मूल्य भी नहीं मिल रहा है। किसान चाहता है।जहां-जहां फसलें खराब हुई हैं प्रशासन उसका सर्वे करवाकर शीघ्र मुआवजा देवे ।साथ ही किसान चाहते हैं कि उसकी सोयाबीन की उपज का दाम 6 हजार रु प्रति क्विंटल किया जाए तथा किसान को उसकी मेहनत का मेहनताना मिल सके।साथ ही 1200 रुपये बोनस दिया जाये।नीमच कृषि उपज मंडी में जो किसानों की फसलें चोरी होती हैं,उसे तत्काल बंद करने की व्यवस्था की जाए।जहां मंडी परिसर में कैमरे नहीं लगे है वहा कैमरे लगवाएँ जाए ताकि कोई घटना हो तो उसकी जानकारी लग सके, तौल काँटे देखरेख हो,नापतौल विभाग से उसकी जाँच कराई जाए जिससे किसान को उसकी उपज का सही वजन मिले। किसानों का डोडाचूरा पूर्व की तरह सरकार खरीदे। जिसके कारण सरकार को भी आमदनी हो,पूर्व में सरकार डोडाचूरा को ओक्शन में बेचता था और उसे पैसा मिलता था।जैसी मांगे शामिल कर निराकरण की मांग की गई।

 

Top