नीमच।केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाली रिसाला मस्जिद इलाके से उज्जैन के खाचरोद जा रही एक बारातियों से भरी बस बुधवार रात हादसे का शिकार हो गई।जिसमे मंदसौर बाइपास स्थित मेडिकल कॉलेज के समीप बस का पिछला पहिया फट गया। इसके बाद बस का पहिया और रिंग बस की सीटों के निचले हिस्से को काटते हुए अंदर पहुच गया। इस हादसे में बस में सवार 7 लोग घायल हो गए हैं।जिसमे एक महिला और दो बच्चे भी शामिल हैं।मिली जानकारी के अनुसार बस नीमच निवासी अहमद हुसैन के बेटे जुबेर मसूदी की बारात लेकर खाचरोद जा रही थी।तभी बीच रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गई।हादसे में घायल हुवे कुछ घायलों का नीमच जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।वही दुर्घटना में घायल चार अन्य लोगों में दो का इलाज मंदसौर ओर दो घायलों का इलाज खाचरोद में चल रहा है।