नीमच। जिले की पलसोड़ा पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम जेतपुरा से भंवरसा के बीच डेढ़ किलोमीटर का मार्ग विगत लंबे समय से खराब है और बारिश के दिनों में यहां भयंकर कीचड़ हो जाने के कारण ग्राम वासियों का पैदल गुजरना भी मुश्किल हो जा रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों ने पूर्व में भी कई बार जनप्रतिनिधियों सहित संबंधित विभाग में शिकायत दर्ज कराते हुए रोड निर्माण की मांग की है परंतु अब तक कोई भी निराकरण नहीं निकला है जिसको लेकर आज गयरूवार को ग्रामीणों ने जल सत्याग्रह आंदोलन शुरू करदिया ओर मार्ग निर्माण की मांग की जा रही है ग्रामीणों का कहना है कि पलसोड़ा पंचायत के ग्राम जेतपुरा से भवरासा तक डेड किलोमीटर का रोड काफी खराब है जिसको लेकर विधायक सहित संबंधित विभाग में अब तक सैकड़ो शिकायत की जा चुकी है परंतु कोई निराकरण नहीं निकला है जिसको लेकर आज जल सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया गया है उक्त रोड नहीं बनने के कारण ग्राम वासियों को 9 से 10 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय कर पलसोड़ा होते हुए नीमच और जीरन पहुंचना पड़ता है वहीं स्कूली बच्चों को भी स्कूल पहुंचने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग को लेकर अड़े हुवे है।