नीमच।केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टु एवं उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री रघुराज सिंह व दिल्ली की विधायक के विरुद्ध अपराधिक प्रकरण दर्ज कराने की मांग को लेकर गुरुवार को महिला कांग्रेस के पदाधिकारी केंद्र थाने पहुंचे जहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति महोदय के नाम एक आवेदन कैंट थाना प्रभारी को सोपा,जिसमें बताया गया कि लोक सभा के नेता प्रतिपक्ष एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के विरुद्ध दिनांक 15 सितम्बर 2024 को केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्ट ने सार्वजनिक रूप से राहुल गांधी को देश के नं 1 आतंकी बताया है उनके विरुद्ध ईनाम घोषित होना चाहिए बिट्ट ने यह भी कहा की वे हिन्दुस्तानी नहीं है उन्हे देश से प्रेम नहीं है तथा देश तोड़ने व बम व बारूद गोले बनाने जैसे ट्रेनों व बसों को दुर्घटना ग्रस्त करने में उनका हाथ है राहुल गांधी पर आतंकी होने का ईनाम घोषित होना चाहिए जबकि पूरा देश जानता है कि राहुल गांधी के पिता स्व. राजीव गांधी ने देश के लिये बलिदान दिया है। उनकी दादीजी स्व. श्रीमती इंद्रागांधी ने देश के लिये शहादत दी है तथा राहुल गांधी की रगों में उनका ही रक्त बह रहा है और वे सच्चे देश भक्त है उनके प्रति अपशब्दों का सार्वजनिक रूप से प्रयोग उनका अपमान किया गया है ।उपरोक्त घटनाक्रम के अनुरूप ही दिनांक 16 सितम्बर 2024 को इन्दौर में उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री रघुराजसिंह ने सार्वजनिक रूप से राहुल गांधी को देश का नं 1 आतंकवादी कहा है क्यों कि वह देश को डिवाईड एवं रुल अंग्रेज मर गये और वे यहाँ औलाद छोड़ गये न तो इनका कोई धर्म है। क्रिश्चन न ये मुस्लमान और न हिन्दू रहे।ये तो ऐसी 5 वीं जाति बन गई इन्हें किसी के साथ सरोकार नहीं है हिन्दुस्तान से इनका कोई लेना देना नहीं है।हिन्दुस्तान को लुटेरे के रुप में इटली से आये हैं इसलिये ये नं 1 आतंकवादी है, रघुराजसिंह राहुल गांधी को लोक सभा के नेता प्रतिपक्ष एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष के प्रति अपशब्दों का प्रयोग कर सार्वजनिक रूप से अपमान किया गया है उनके प्रति अनार्गल बयानबाजी कर देश में अशांति फैलाने का प्रयास किया गया है। इसी क्रम में दिल्ली के एक विधायक ने राहुल गांधी की दादाजी श्रीमती इंद्रा गांधी का जो हश्र हुआ है वही राहुल गांधी का होगा जैसे शब्दो का प्रयोग किया गया है।महिला कांग्रेस मांग करती है कि उपरोक्त तीनों भाजपा नेताओं ने अनार्गल बयानबाजी कर राहुल गांधी का अपमान करने तथा उन्हे आतंकी कहने पर उपरोक्त तीनो के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाये तथा उनके न्यायालय में प्रकरण दर्ज करा कर कठोर से कठोर दण्ड दिलाया जाये। ज्ञापन सौंपने के दौरान महिला कांग्रेस अध्यक्ष आशा सांभर, चेतन लालका, अनीता घनेटवाल,मिना कुरील,समीरा मिर्जा,बेबी मेहरा,रुखसाना खान, अंजना सक्सेना, रानी मसूदी,राकेश अहीर, बृजेश सक्सेना सहित अन्य मौजूद रहे।