logo

सोयाबीन के दाम 6 हजार करने सहित अन्य मांगों को लेकर नीमच में निकली किसान न्याय यात्रा ट्रेक्टर रैली, सोपा ज्ञापन

नीमच। सोयाबीन के दाम 6 हजार करने सहित अन्य मांगों को लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर शुक्रवार 20 सितंबर को प्रदेश सहित नीमच में भी किसान न्याय यात्रा निकाली गई।जिला मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन से ट्रैक्टर रैली की शुरुआत की गई जो विजय टॉकीज चौराहा कमल चौक फावारा चौक एसपी कार्यालय अंबेडकर मार्ग एलआईसी चौराहा गोमाबाई मार्ग होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंची।जहा जिला कांग्रेस के बैनर तले राज्यपाल मांग भाई पटेल के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि एसडीम ममता खेड़े को सोपा गया। जसमे बताया की अन्नदाता किसानो की सोयाबीन के दाम 6 हजार किया जावे।किसानो की आय दोगुनी की जावे,बिजली की बढ़ी हुई दरे कम की जाए,प्रदेश की जर्जर सड़के ठीक हो,महिलाओं एवं बालिकाओं पर हो रहे दुराचार अत्याचार बन्द हो।प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगे,एससी-एसटी एवं अल्पसंख्यको पर अत्याचार बन्द हो जैसी मांगे शामिल की गई।रैली में पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राकेश अहीर सतनारायण पाटीदार समंदर पटेल तरुण बाहेती, बृजेश मित्तल, महिला कांग्रेस अध्यक्ष आशा सांभर ब्रजेश सक्सेना सहित कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में किसान मोजूद रहे। इस दौरान सोयाबीन का समर्थन मूल्य 6 हजार रूपये तय करने की मांग की गई।सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस व प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे।पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने बताया कि 2024 लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी द्वारा बनाए गए किसान न्याय पत्र में किसने की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य उन्हें किसानों के अधिकार के तौर पर मिलना चाहिए शामिल किया था, वर्तमान में चाहे कोई सी भी फसल हो उसमें लागत मूल्य बड़ा है परंतु किसानों को उनकी उपज का दाम सही नहीं मिल रहा है भाजपा की सरकार अपने आप को किसान हितैषी सरकार बताती है सरकार द्वारा तीन काले कानून लाने की कोशिश की गई एमएसपी का किसान प्रतिनिधिमंडल जब संसद भवन में राहुल गांधी से मिलने गया तो उन्हें मिलने नहीं दिया गया,काफी मशक्कत उन्हें करनी पड़ी जिस अधिकार के लिए पंजाब में 700 से अधिक किसानों ने अपनी प्राणों की आहुति दी,हमारे क्षेत्र के कई किसान अपने खेतों को हकलाने को मजबूर हुए, 2017 में हमारे क्षेत्र के किसानों पर गोली चलाई गई उनकी शहादत हुई,ऐसे कई मुद्दों को लेकर आज हमारे सामने सवाल यह है कि किसानों को उनका अधिकार मिले और सही मायने में किसानों के साथ न्याय हो उसको लेकर प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्व में प्रदेश भर के साथ जिला मुख्यालय पर भी किसान न्याय यात्रा ट्रैक्टर रैली निकाली गई है। हमारी मांग है कि किसानों को उनका हक मिलना चाहिए और लागत राशि से डेढ़ गुना अधिक मूल्य किसानों को मिले।

Top