logo

हरकियाखाल डेम पर मिला मोबाइल व आधार कार्ड, व्यक्ति की डूबने की आशंका, प्रशासन ने शुरू किया रेस्क्यू

नीमच।शहर की प्यास बुझाने वाले हर्कियाखाल जाजू सागर डैम पर शुक्रवार को एक 30 वर्षीय व्यक्ति के कपड़े आधार कार्ड और मोबाइल मिला है।मौके पर मिले आधार कार्ड के अनुसार युवक का नाम शेख हुसैन पिता मुबारक हुसैन वार्ड नंबर 17 अंबेडकर कॉलोनी का निवासी होना बताया जा रहा है।जिससे आशंका जताई जा रही है कि उक्त नाम का व्यक्ति पानी मे डूब गया है।मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडी आर एफ की टीम भी मौके पर पहुची ओर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है।जानकारी में यह भी सामने आया है कि उक्त व्यक्ति बीते कल से ही घर से लापता है जिसे परिजन तलाश कर रहे हैं फिलहाल मौके पर मिले आधार कार्ड के अनुसार परिजन भी अडक्याखाल जाजु सागर डैम पहुंचे हैं जहां प्रशासन द्वारा उक्त व्यक्ति को ढूंढने रेस्क्यू किया जा रहा है।

Top