नीमच।विगत लम्बे वर्षों से चली आ रही नपा के 119 स्थाई सफाई कर्मचारियों की आवासीय भूखण्ड की आरक्षित भूमि पर बाउंड्री वाल की मांग का कार्य अब प्रारम्भ हो गया। उक्त मामले को लेकर सफाई कर्मचारी मजदूर संगठन के सदस्यों एवं समाज जनों द्वारा कई बार संबंधित विभाग कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों के समक्ष आवासीय भूखंड के बाउंड्री वॉल की मांग रखी गई थी इस पर कलेक्टर एवं नगर पालिका द्वारा स्वीकृति प्रदान कर कार्य प्रारंभ किया गया है कलेक्टर मयंक अग्रवाल के मार्ग दर्शन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा सफाई मजदूर संघ की अथक प्रयासों से 3 अप्रैल 21 को क्षेत्रीय विधायक द्वारा उक्त भूमि पर बाउंड्री वाल निर्माण के लिए पूजन किया गया था जिसके बाद नगर पालिका प्रशासन द्वारा समस्त औपचारिकता पूरी करते हुए समस्याओं के निराकरण की शुरुआत की ओर प्रिकास्ट बाउंड्री वॉल का कार्य खेत नंबर 9 व 10 आंबेडकर कॉलोनी में समाजिक व कर्मचारियों ट्रेट यूनियनों के जनप्रतिनिधियो की उपस्थिति में कार्य आरंभ किया गया।इस दौरान सफाई मजदूर संघ प्रदेश सचिव गौतम लोट,सफाई मजदूर संघ जिला अध्यक्ष श्याम लालघेंघट,वाल्मीकि महासभा राष्टीय सचिव उमेश कल्याणी ,शहर अध्यक्ष जितेंद्रघेंघट,सफाई मजदूर कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामुराम डागर सुनील कल्याणी सफाई सफाई मजदूर कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष मुकेश चौहान पूर्व युवा शक्ति संगठन अध्यक्ष करण नकवाल रोहित नरवाले सुनील चौहान पवन पथरोड,आकाश सौदे अजय चनाल सहित अन्य उपस्थित रहे ओर अपनी देख रेख में कार्य प्रारम्भ करवाया गया।