नीमच।जिले के जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम चीताखेड़ा में विगत 18 सितंबर बुधवार को दिन दहाड़े मुंह पर मास्क व सिर पर टोपी पहने, हाथों में पिस्तौल लेकर मोटरसाइकल पर सवार होकर आए दो अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में कोहराम मचा दिया और दो हितग्राही महिलाओं को गोलियों से एवं बैंक चपरासी को पिस्तौल की मूठ से सिर में चोट मारकर घायल कर 70 हजार 670 रुपए लूटकर भाग निकले। गुप्त घटना को लेकर आज 4 दिन बीत चुके हैं परंतु अब तक पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है जिसको लेकर रविवार को ग्रामीणों ने मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक के सामने आरोपियों की गिरफ्तारी सहित अन्य मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। उपरोक्त सन्दर्भ में जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता राजेन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि बैंक लूट की घटना के चार दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ है। लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो पाई है। इसी मामले को लेकर आज रविवार को प्रातः 11 बजे से गैर राजनीतिक दल के बतौर सर्व समाज के तत्वावधान में ग्राम वासियों द्वारा बैंक के सामने टेंट तंबू लगाकर धरना प्रदर्शन किया गया है। ग्रामीणों की प्रशासन से यही मांग है कि बैंक में हुई लूट की घटना में आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में घट रही चोरी की घटनाओं पर भी अंकुश लगाया जाए।