logo

अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग प्रक्रिया संपन्न, 25 शिक्षकों का हुआ चयन, सूची के अनुसार जिले के विभिन्न विद्यालयों में देंगे सेवा

नीमच।मध्य प्रदेश शासन,स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित अतिशेष शिक्षक समायोजन प्रक्रिया में उपस्थित चुनौतियों को कम करने के लिए, लोक शिक्षण संचार भोपाल द्वारा वर्ग 2 एवं वर्ग 3 के शेष अतिशेष शिक्षकों की काउंसलिंग की प्रक्रिया आज रविवार को कलेक्टर कार्यालय परिसर स्थित शिक्षा विभाग में जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा,प्रलय उपाध्याय सहित अन्य शिक्षा अधिकारियों की उपस्थिति में की गई। जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल, मध्य प्रदेश संचालक द्वारा एक पत्र के माध्यम से समस्त संभागीय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण तथा समस्त जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि अतिशेष सहायक शिक्षक एवं प्राथमिक शिक्षकों की काउंसलिंग हेतु दिनांक 23.09.2023 को कराई जाए। जिसको लेकर आज काउंसलिंग की प्रक्रिया की गई है और करीब 25 शिक्षकों की काउंसलिंग आज जिले के विभिन्न विद्यालयों के लिए हुई है सूची के आधार पर चयनित शिक्षक विद्यालयों में सेवाएं देंगे। शनिवार को दावे आपत्ति का समय उक्त शिक्षकों को दिया गया था इसके बाद आज काउंसलिंग की प्रक्रिया संपन्न कराई गई है।जो भोपाल से हो रही है।

 

Top