logo

रुपयों को लेनदेन की बात को लेकर दो पक्षों में विवाद और मारपीट, एक पक्ष के 4 घायल, उपचार जारी

नीमच।सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव गिरदोड़ा में रुपयों के लेनदेन की बात को लेकर दो पक्षों में बीती रात जमकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर लाठी डंडों से हमला कर दिया।इस मारपीट में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए,जिन्हें जिला अस्पताल भर्ती किया गया जिनमें से एक गंभीर को प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया वही अन्य घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है।जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार इस मारपीट की घटना में नंदलाल माली पिता राधाकिशन माली,अशोक पिता नंदलाल माली,अर्जुन पिता नंदलाल माली, मुन्नी बाई पति नंदलाल माली घायल हुए हैं। जिसमें गंभीर घायल अशोक माली को उदयपुर रेफर कर दिया गया है।घायल अर्जुन ने आरोप लगाते हुए बताया कि गांव झालरी मेलकी निवासी नागेश गुर्जर रविवार रात करीब 10-15 लोगों को लेकर उनके घर में घुसा और लाठी डंडों के साथ धारदार हथियारों व बाइक की चैन से मारपीट की।जिसमें परिवार के चार सदस्य घायल हो गए। अर्जुन ने उक्त मारपीट करने वालों पर हफ्ता वसूली के आरोप लगाते हुए बताया कि पैसे नहीं देने पर उन्होंने मारपीट की है।वहीं मारपीट की सूचना पर सिटी थाना पुलिस जिला चिकित्सालय पहुंची है, और घायलों के बयान लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की है।

Top