logo

अवैध रेत परिवहन व भंडारण पर खनिज विभाग की कार्यवाही, 6 डंपर और 3 ट्रेक्टर जप्त

नीमच। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर खनिज विभाग द्वारा अवैध रेत परिवहन और भंडारण पर कार्यवाही की गई है जिसमे विभाग द्वारा बीती रात से अब तक 6 रेत के डंपर और 3 पत्थर के ट्रैक्टर जप्त किए गए।खनिज अधिकारी श्री खान ने जानकारी देते हुवे बताया की जिले में अवैध रेत परिवहन की शिकायतें निरन्तर मिल रही थी जिसपर कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर बीती रात 11 बजे से कार्यवाही की जा रही है कार्यवाही के दौरान 4 रेत के डंपर बिना रॉयल्टी रतन गढ़ घाट से 2 डंपर नीमच ग्वाल टोली से ओर 3 ट्रेक्टर पत्थर बिना रॉयल्टी के जप्त किये गए है इसके अतिरिक्त शहर में अवैध रेत भंडारण पर भी कार्यावाही की गई है।यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ।

Top