रद्द करने की मांग, शिवसेना ने सोपा ज्ञापन,उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
नीमच। बांग्लादेश में हिंदू बहन बेटियों व हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार के विरोध में ग्वालियर मध्य प्रदेश में 6 अक्टूबर को मप्र बांग्लादेश के बीच होने वाले टी 20 क्रिकेट मैच को रद्द करने की मांग को लेकर बुधवार को शिव सेना ने प्रधानमंत्री के नाम विज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौंपा जिसमें बताया गया कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर माधवराव सिंधिया स्टेडियम मैं भारत बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर को टी 20 क्रिकेट मैच का आयोजन होना है जिसका शिव सेना पुरजोर विरोध करती है।बांग्लादेश में जिस प्रकार से हिंदू भाई बहनों के साथ बांगलादेशी लोगों ने अत्याचार जुल्म किया है हिंदुओं की हत्याएं वं नरसंहार किया जा रहा है उसके प्रति भारत के हिंदू समाज में भारी आक्रोश है बांग्लादेश की क्रिकेट टीम में कुछ क्रिकेटर भारत विरोधी हैं।शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे मध्यप्रदेश द्वारा निवेदन किया जाता है इस मैच को रद्द किया जाए वरना शिवसेना द्वारा इस मैच को रोकने के लिए उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी।