नीमच। जिले के रतनगढ़ की निवासी महिला व परिवार ने ससुराल पक्ष में पति, ससुर सहित अन्य पर दहेज को लेकर प्रताड़ित करने व मारपीट करने के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है साथ ही पुलिस पर भी सुनवाई नहीं करने के आरोप लगाए हैं उक्त मामले को लेकर पीड़ित पक्ष रतनगढ़ निवासी ललिता बाई राठौर अपने माता-पिता के साथ बुधवार को कलेक्टर कार्यालय पहुची जहां उन्होंने कलेक्टर के नाम एक लिखित शिकायत पत्र ससुराल पक्ष पर कार्रवाई की मांग को लेकर सोपा है। दिए गए आवेदन में ललिता बाई पति दीपक कुमार राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका विवाह आठ महापूर्व 31 जनवरी 2024 को हिंदू रीति रिवाज व सामाजिक परंपरा के अनुसार दीपक पिता बाबूलाल राठौर निवासी ग्राम थाड़ोद थाना सिंगोली के साथ संपन्न हुआ था। शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष द्वारा रूपयो व दहेज की मांग की जारही है,जबकि शादी के समय मेरे माता-पिता ने अपनी हैसियत अनुसार जेवर व अन्य सामग्री दहेज स्वरूप भेंट की थी जो ससुराल पक्ष के कब्जे में है ससुराल पक्ष द्वारा आए दिन रुपयों की मांग को लेकर मारपीट की जा रही है साथ ही 2 लाख नगद और मोटरसाइकिल की मांग भी उनके द्वारा निरंतर की जाती है।ओर मारपीट भी की जाती है। इसको लेकर विगत दो माह से मैं अपने माता-पिता के घर रतनगढ़ रह रही थी,15 सितम्बर 2024 को दोपहर 1 बजे के लगभग मेरे ससुर बाबूलाल राठौर एवं पति दीपक कुमार राठौर मुझे जबरदस्ती ससुराल ले जाने के लिए आए जिसपर मेने मना करदिया तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट की,जिससे मेरे कान में गंभीर चोट आते हुवे कान का पर्दा फट गया और अब सुनाई भी नही देता।उक्त घटना की शिकायत संबंधित थाने पर की गई है परंतु पुलिस द्वारा भी कोई सुनवाई नहीं की जाकर उल्टा हमें धमकी दी जा रही है जिसको लेकर हमने एक शिकायती आवेदन एसपी अंकित जायसवाल को भी सोपा था बावजूद उसके पुलिस हम पर ही कार्यावाही की बात कह रही है।पीड़ित परिवार ने ससुराल पक्ष पर कार्रवाई की मांग की है।