नीमच। केंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले कलेक्टर चौराहा से ग्वालटोली मार्ग पर बुधवार देर शाम कुछ बदमाशों ने बाइक सवार रेत कारोबारी पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसके चलते वह गंभीर घायल हो गया,उक्त मामले की शिकायत पीड़ित रेत कारोबारी द्वारा कैंट थाने पर की गई है। उक्त शिकायत के आधार पर कैंट पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है केंट थाने में पीड़ित मोहित उर्फ काकू शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि बुधवार देर शाम 7:20 बजे के लगभग वह ग्वालटोली से कलेक्टर चौराहे की तरफ बाइक पर सवार होकर जा रहा था इसी दौरान सफेद कलर की बिना नंबर स्कॉर्पियो काले कांच में चार से पांच लोग सवार होकर आए और अचानक बाइक के आगे गाड़ी लगाकर मुझे रोक दिया और उसमें से उतरे कुछ युवकों ने मेरे ऊपर बेसबॉल से हमला कर दिया इस दौरान में जान बचाकर भाग निकला, उक्त कार सवार दोपहर से ही मेरा पीछा कर रहे थे पर मुझे इस बात की बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी कि वह लोग मुझ पर हमला करने वाले हैं मोहित उर्फ काकू शर्मा ने बताया कि उक्त हमलावर राजस्थान के होकर उनमें से एक मदन गुर्जर और उनके साथी थे जिनके खिलाफ थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई है पीड़ित मोहित की शिकायत पर कैंट पुलिस ने हमाल वर मदन गुर्जर सहित अन्य लोगों पर भारतीय दंड संहिता वर्ष 2023 के तहत धारा 115(2),296,351(2),3(5) में पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है। कैंट थाना प्रभारी पुष्पा चौहान ने बताया कि बुधवार देर श्याम कैंट थाना क्षेत्र के ग्वालटोली चौराहे से कलेक्टर चौराहे की ओर एक कारोबारी मोहित उर्फ काकू शर्मा पर हमला हुआ है जिसकी शिकायत उनके द्वारा कैंट थाने पर की गई है उक्त शिकायत पर पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर मामला जांच में लिया है प्रकरण में विवेचना जारी है।