नीमच।नगर परिषद जावद के द्वारा वार्ड नंबर 06 स्थित आम रास्ते को बेचने का आरोप वार्ड वासियो ने लगाए है जिसको लेकर गुरुवार को जावद नगर परिषद वार्ड क्रमांक 6 के रहवासी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन कलेक्टर प्रतिनिधि को सौपा जिसमें बताया गया कि जावद पोस्ट ऑफिस गली जो खौर दरवाजा जाती है उसी रास्ते में वार्ड नंबर 06 का बरसो पहले सुविधाघर का निमार्ण हुआ है उसी रास्ते पर महिला स्नानघर,स्कूल, शौचालय,जाने का रास्ता भी है उक्त रास्ते पर सी.सी.रोड का निमार्ण है और रास्ते के नीचे नल लाईन दूरसंचार लाईन व उपर 11 केवी की लाईन है व उक्त रास्ते का उपयोग आमजन हेतु किया जाता है।उक्त रास्ते को नगर परिषद द्वारा लगभग 24 लाख रुपयें में पूर्व पार्षद व वर्तमान पार्षद पति की मिली भगत से बेच दिया गया है।दिए गए आवेदन में वार्ड वासियो ने मांग की है कि जावद नगर परिषद के इस आम रास्ते को आम रास्ता ही रहने दिया जाए जो कि नागरिकों की सुविधा के लिए बना हुआ है।ओर उपयुक्त भी है,आम रास्ते को बेचने वाले नगर परिषद के जिम्मेदारों पर उचित व वैधानिक कार्यवाही की जाए।