नीमच।विगत दिनों अंबेडकर कॉलोनी निवासी 7 वर्षीय मासूम हसनैन की पानी में डूब कर मौत हो गई, जिसके शव का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है और ना ही परिवार को आर्थिक सहायता मिली है जिसको लेकर शुक्रवार को मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी ने कलेक्टर को एक ज्ञापन सोपा जिसमे बताया गया कि दिनांक 31/08/2024 को अम्बडेकर कॉलोनी छोटी पुलिया मे हसनेन पिता नाहर कुरैशी आयु 7 वर्ष को शाम 6:30 बजे मे नदी मे डुब गया था।जिसका शासन प्रशासन द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया और नदी मे हसनेन की तलाश की गई परन्तु कई दिन बीत जाने पर भी प्रशासन के समस्त ऑपरेशन के बाद भी आज तक हसनेन का कुछ पता नही चला है हसनेन का परिवार काफी गरीब परिवार है उनकी आर्थिक स्थिति काफी खराब है। हसनेन के पिता मजदुर व्यक्ति है ओर उनके पास रहने को मकान भी नही है वह किराये से निवास करते है और पुरा परिवार काफी गरीब परिवार है इस कारण हसनेन के परिवार की आर्थिक सहायता की जाना आवश्यक है अकाल मृत्यु पर गरीब परिवारो आर्थिक सहायता प्रसाशन की ओर से मिलती है जो उन्हें अभी तक नही दी गई है कमेटी ने आवेदन में मांग की है कि उक्त पीड़ित परिवार को 20 लाख रू की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और प्रधानमंत्री आवास के तहत रहने को एक मकान प्रदान किया जाए।