नीमच। कांग्रेस पार्षद व नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति द्वारा विगत दिनों हुई परिषद की बैठक व समाचार पत्रों में भाजपा पार्षदो को गुंडा उल्लेखित कर मानहानि कारित करने के मामले को लेकर शुक्रवार को भाजपा पार्षद दल के धर्मेश पुरोहित, शशि कुमार कल्याणी, आलोक सोनी,रूपेंद्र लॉक्स,अरुण प्रजापति,ओर रमेश धनगर एसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस पार्षद योगेश प्रजापति पर कार्रवाई की मांग को लेकर एक ज्ञापन एसपी के समक्ष प्रस्तुत किया जिसमें बताया गया कि नगर पालिका परिषद नीमच का विशेष सम्मेलन दिनांक 13/09/2024 को पुरानी नगर पालिका के हॉल में संपन्न हुआ जिसमे वार्ड क्रमांक 13 के कांग्रेस पार्षद योगेश प्रजापति द्वारा पिठासीन अधिकारी से निरंतर प्रस्तावो के बारे में प्रश्न पूछे जा रहे थे,जिनका पिठासीन अधिकारी द्वारा विस्तार से उत्तर व जानकारी दी जा रही थी, तभी योगेश प्रजापति अचानक से आक्रामक होकर पीठासीन अधिकारी की आसंदी के पास पहुंचकर डेस्क पर जोर से हाथ पटक कर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए पीठासीन अधिकारी पर व्यक्तिगत आरोप लगा रहे थे,तब हम भाजपा पार्षदगण द्वारा पीठासीन अधिकारी की सुरक्षा दृष्टि से पार्षद योगेश प्रजापति को मौखिक रूप से समझाकर उनको नियंत्रीत करने का प्रयास किया जा रहा था, किन्तु ठिक इसके विपरीत बैठक के पश्चात पार्षद योगेश प्रजापति द्वारा परिषद हॉल से निकलने पर उपस्थित प्रिंट व इलेक्ट्रोनिक मिडिया मे दिये गये बयान में भाजपा के पार्षदो को गुंडा कह कर मानहानि कारक शब्दो उल्लेख किया गया, और अपने आप को दिल का मरीज बताते हुए षडयंत्र पूर्वक हॉस्पिटल में भर्ती हो गये जबकि वास्तविकता यह की उनके द्वारा विगत दो वर्षों से निरंतर परिषद की बैठको में पार्षद के कर्तव्यों के निर्वहन में दूराचरण करते हुए सदन की गरीमा के विपरीत पीठासीन अधिकारी तथा परिषद के कर्मचारीयो के साथ अशोभनीय आचरण तथा दुव्यर्वहार किया जाता रहा है,और परिषद की बैठको मे अवरोध उत्पन्न किया जाता है। दिए गए ज्ञापन में भाजपा पार्षद दल ने मांग की है कि उपरोक्त परिस्थितीयो को ष्टिगत रखते हुए पार्षद योगेश प्रजापति द्वारा मिडिया मे निरंतर रूप से दिये जा रहे सार्वजनिक बयान से नगर पालिका नीमच के भाजपा पार्षदगण की सामाजिक तथा राजनैतिक छवि व प्रतिष्ठा धुमिल होकर मानहानि कारित हुई है. जिसके विरूद्ध तुरंत उचित वैधानिक तथा दण्डात्मक कार्यवाही की जाए।