नीमच। 30 सितम्बर से आयोजित होने वाली आरक्षक भर्ती परीक्षा द्वितीय चरण को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर शनिवार को योग्य अभ्यर्थी ने पुलिस महानिदेशक के नाम एक ज्ञापन एसपी कार्यालय और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय में एडीएम लक्ष्मी गामण को सोपा जिसमे बताया गया कि हम सभी जिला नीमच से आरक्षक भर्ती परीक्षा 2023 के द्वितीय चरण में आयोजित होने वाले शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु योग्य अभ्यर्थी हैं ।वर्तमान में आरक्षक भर्ती परीक्षा में लिखित परीक्षा में प्राप्त अंको के साथ शारीरिक दक्षता के अंको को भी सम्मिलित किया जाकर परीक्षा परिणाम जारी किये जायेंगे, वर्तमान में बारिश होने की वजह से परीक्षा आयोजन स्थल के सभी मैदान गीले होने के कारण हमारे दौड़ एवं लंबी कूद के प्राप्त अंको में इसका प्रतिकुल प्रभाव पड़ेगा।ज्ञापन में मांग की गई है कि दिनांक 30.09.2024 से दिनांक 02.10.2024 तक आयोजित आरक्षक भर्ती परीक्षा 2023 द्वितीय चरण को आगे बढ़ाया जाए।