logo

एंटीबायोटिक इंजेक्शन लगने से 26 बच्चों की बिगड़ी तबीयत, जिला अस्पताल में मची अफरा तफरी, अधिकारी पहुंचे मौके पर, सभी बच्चे खतरे से बाहर

नीमच।शुक्रवार देर शाम जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में भर्ती करीब 26 बच्चों की एंटीबायोटिक इंजेक्शन लगने से अचानक तबीयत खराब हो गई, इंजेक्शन के बाद कई बच्चों को उल्टी दस्त बुखार जैसी समस्या होने लगी इसके बाद अस्पताल परिसर में अफरा तफरी मच गई।उक्त घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्चों का उपचार प्रारंभ करवाया गया,26 बच्चों में से करीब छे बच्चों को आईसीयू में भर्ती किया गया है वही तीन बच्चों को निजी अस्पताल उपचार हेतु ले जाया गया। मिली जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में शुक्रवार रात 8 बजे के बाद ड्यूटी में आए नर्सिंग स्टाफ ने अस्पताल में भर्ती करीब 26 बच्चों को ठंड व कपकपी के लिए सेफ्टी टॉक्सिन इंजेक्शन लगाए थे इंजेक्शन लगने के थोड़ी देर बाद ही बच्चों की तबीयत बिगड़ता शुरू हो गई जिसके चलते अस्पताल में हंगामा शुरू हो गया और अफरा तफरी मच गई। जिसकी सूचना मिलते ही जिला पंचायत सदस्य कांग्रेस नेता तरुण बाहेती मौके पर पहुंचे और उन्होंने परिजनों से चर्चा कर उक्त मामले की जानकारी अधिकारियों को दी जिस पर एडीएम लक्ष्मी गामड़ एसडीम ममता खेड़े, तहसीलदार संजय मालवी, सिविल सर्जन महेंद्र पाटील कैंट थाना प्रभारी पुष्पा सिंह चौहान सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रण में लेते हुए बीमार बच्चों का उपचार प्रारंभ कराया गया। बताया जा रहा है कि बच्चों को लगाए गए इंजेक्शन के सैंपल भी जांच हेतु भेजे गए हैं। उक्त संदर्भ में कांग्रेस नेता जिला पंचायत सदस्य तरुण बाहेती ने आरोप लगाए हैं कि अस्पताल में उपचार के दौरान घोर लापरवाही की गई है ऐसे में किसी बच्चे की जान भी जा सकती थी प्रशासन को इस और ध्यान देकर अस्पताल की व्यवस्था सुधारनी चाहिए।एडीएम लक्ष्मी गामड़ ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती करीब 26 बच्चों को एंटीबायोटिक इंजेक्शन लगाए गए थे जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी जिसकी सूचना हमें प्राप्त हुई है जिस पर हम यहां पहुंचे हैं और निरीक्षण किया है 6 बच्चों को आईसीयू में भर्ती किया गया है करीब तीन बच्चे निजी अस्पताल में भर्ती किये है पूरे घटनाक्रम का परीक्षण करवा कर जांच करवाई जा रही है फिलहाल सभी बच्चे स्वस्थ हैं ओर उनका उपचार जारी है।

Top