logo

भादवा माता पहुंची जिले की प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया, दर्शन के बाद निरीक्षण कर मास्टर प्लान को लेकर विधायक, कलेक्टर से की चर्चा

नीमच।मप्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा नीमच जिले की प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया सोमवार को नीमच दौरे पर रही, वे 29 सितम्‍बर को शाम 6 बजे इंदौर से सड़क मार्ग द्वारा बदनावर, जावरा, मंदसौर होते हुए रात्रि में नीमच पहुंची थी जहा नीमच के सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम के बाद आज 30 सितंबर सोमवार को प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया प्रातः 9.30 बजे नीमच से प्रस्‍थान कर 10 बजे भादवामाता पहुंची।यहां महामाया भादवा माता के दर्शन कर विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कॉरिडोर एवं मास्टर प्लान को लेकर विधायक दिलीप सिंह परिहार, कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, एसपी अंकित जायसवाल से चर्चा भी की।उसके बाद अन्य प्रशासन कार्य व अधिकारियों की बैठक हेतु नीमच पहुची है जहा अधिकारियों से चर्चा कर विकास कार्यो की समीक्षा बैठक ली गई।

Top