नीमच।जिले में भारी बारिश के कारण फसलों में हुए नुकसान का सर्वे करवाकर फसल बीमा एवं राहत राशि प्रदान करने की मांग को लेकर सोमवार को किसान संघ ने मुख्य मंत्री व कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन एसडीएम ममता खेड़े को सोपा,जिसमे भारतीय किसान संघ जिला नीमच ने बताया कि गत दिवस पूरे जिले में भारी बारिश की वजह से खेतों में खड़ी एवं कटी हुई फसलों में पानी भर जाने की वजह से भारी नुकसान हुआ है बारिश के कारण सोयाबीन,उड़द,मूंग,मुगफली,मक्का आदि सभी फसलों में कहीं ज्यादा तो कहीं कम नुकसान हुआ है।इस प्राकृतिक आपदा से किसान परेशान है बारिश में भीगी फसलों का किसानों को उचित दाम भी नही मिलेगा,किसान संघ ने ज्ञापन में मांग रखी है कि शीघ्र पूरे जिले में नुकसानी का सही आकलन करवाकर किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा एवं आरबीसी 6/4 के तहत राहत राशि दिलवाई जावे ।