logo

पुलिस लाइन कनावटी पुराने क्वाटर्स रहवासियों ने सोपा ज्ञापन, अन्य स्थान पर क्वाटर उपलब्ध कराने की मांग

नीमच।आवासीय पुलिस लाईन कॉलोनी नीमच कनावटी स्थित सतही मंजिल पुराने क्वार्टस रहवासियों ने उक्त क्वार्टस के बदले अन्यत्र दुसरे आवासीय भवन आवंटन करने की मांग को लेकर मंगलवार को कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा,जिसमें बताया गया कि वे सभी पुलिस कर्मचारियों के परिवार सदस्य है दिनांक 28/09/2024 को अकस्मात् तेज बरसात के चलते बारिश का पानी पुलिस कॉलोनी जो पुरानी आवासीय है जिसमें देखते ही देखते नीचे के मकानो में 2-3 फीट पानी संग्रहित होकर समस्त क्वाटरो में क्वाटरो के लेट-बॉथ चेम्बरो का पानी घुलमिलकर एकत्रित होकर काफी बदबूओ और गंदगियो का अंबार सा एकत्रित हो गया।साथ ही जहरीले जानवर भी घरों में दिखाई दिए।उक्त समय क्वाटर अलर्ट मुखिया अपनी शासन की ड्यूटी में तैनात होकर आवासीय मकानों में पुरुषों की अनुपस्थिति के कारण महिला वर्ग बाढ़ नुमा पानी के बहाव से भयभीत होकर परेशान हो गयी है वर्णित सतही मंजिल आवासीय भवन के स्थान पर हम पीड़ित वर्ग के परिवार को अन्यत्र क्वार्टस सर्वे अनुसार मौके पर सूची तैयार करवाई जाकर हमें अन्य स्थल पर क्वाटर आवासीय आवंटन आदेश प्रसारित किये जावे तथा उक्त पानी से हमारे समस्त खाने-पीने ओढ़ने बिछाने व अन्य सामग्रियां नष्ट हो गई।जिसका सर्वे करावाकर उचित मुआवजा दिया जाए, जब तक नए क्वार्टर उपलब्ध नहीं कराए जाते तब तक गुप्त कॉलोनी पुलिस लाइन के क्वार्टर की मरम्मत करवाई जाए।

Top