logo

सीसीटीवी कैमरा लगाने का भुगतान नहीं करने ओर मारपीट कर जान से मारने की धमकी की शिकायत पर पुलिस नही कर रही कार्यावाही, पीड़ित ने ग्रामीणों के साथ एसपी को सोपा ज्ञापन

नीमच। जिले के मनासा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम बंगरेड निवासी राजेश पिता कन्हैयालाल जाती मालवीय ने मंगलवार को ग्रामीणों के साथ एसपी कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें उसने बताया कि वह ग्राम बंगरेड का निवासी है और सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम करता है उसकी मनासा नगर में रानी लक्ष्मीबाई मार्ग पर आरुषि कंप्यूटर के नाम से दुकान है जिसने मोरवन में एकलव्य एकेडमी स्कूल के संचालक खुमान सिंह चंद्रावत व मुकेश राठौर के कहने पर रानी लक्ष्मीबाई विद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाए थे जिसका कुल खर्च 20895 बना था जिसमें से खुमान सिंह ने 5000 दिए व बाकी की शेष राशि 15895 लेना शेष है। इसके बाद खुमान सिंह ने एक कैमरा और लगवाया दो कंप्यूटर ठीक करवा कैमरे की कबल भी डलवाई जिसकी भी राशि 9300 बाकी रही उक्त काम करने के बाद मेरे द्वारा 28 सितंबर दोपहर 2:00 बजे मुकेश राठौर से संपूर्ण कार्य करने के बाद राशि मांगी गई तो उन्होंने कहा कि तुम रुको हम कुछ देर बाद आते हैं परंतु काफी लंबा समय बीत जाने के बाद भी वह नहीं आए तो मेरे द्वारा खुमान सिंह को फोन कर रूपयो की मांग की गई जिस पर उन्होंने मेरे साथ फोन पर ही अभद्रता की और स्टाफ से मुझे बाहर निकलवा दिया थोड़ी देर बाद खुमान सिंह अपने साथियों के साथ स्कूल परिसर पहुंचा और आते ही गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी मेरा लैपटॉप तोड़ दिया और सारा सामान छीन लिया, बैग में 22000 नगद रखे हुए थे और दुकान की डायरियां व बिल रखे हुए थे मारपीट की सूचना मेरे द्वारा हंड्रेड डायल पर दी गई थी जिस पर सरवानिया महाराज पुलिस मौके पर पहुंची और मेरा मेडिकल करवाया गया।उक्त घटना के बाद मेरी कार जो मेरा दोस्त ले जा रहा था जिस पर भी मोरवन चादर के पास उक्त व्यक्तियों द्वारा तोड़फोड़ की गई।घटना की शिकायत मेरे द्वारा 28 सितंबर को ही सरवानिया महाराज पुलिस चौकी में की गई थी परंतु उपरोक्त विपक्षी राजनीतिक पहुंच रखने के कारण पुलिस द्वारा मेरे बताए अनुसार रिपोर्ट नहीं लिखी गई। रिपोर्ट लिखने के दौरान भी अज्ञात लोगों द्वारा मेरे साथ थाने पर ही बदसलूकी कर गाली गलौज की गई और स्कूल की महिला स्टाफ द्वारा मेरे खिलाफ झूठी शिकायत थाने पर दर्ज कराई गई, दिए गए ज्ञापन में पीड़ित राजेश मालवीय ने उपरोक्त दोषियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर लैपटॉप नगद राशि और किए गए कार्य का भुगतान सहित दुकान के बिल व रसीद कट्टे दिलवाने की मांग की।

Top