logo

भूखण्ड विक्रय में मध्यस्तता करने वाले के साथ हुई मारपीट, दोषियो पर कार्यवाही की मांग, पीड़ित पक्ष ने एसपी को सोपा ज्ञापन

नीमच।युसूफ पिता ईमदाद हुसैन बोहरा (टालवाला), निवासी-मनासा ने मंगलवार को परिवार सहित उपास्थि होकर एक ज्ञापन एसपी अंकित जायसवाल को सोपा जिसमे उसने बताया कि वह मूलतः किसान होकर पुर्व में ट्रैक्टर पार्ट्स विक्रय का कार्य करता था व उसकी दुकान के नजदीक कल्लू वेल्डिंग का कार्य करता है, इस कारण से पहचान होकर कल्लू के द्वारा विगत 10 वर्ष पूर्व एक प्लाट क्रय किया गया था जो स्वयं क्रय कर मुझ से कहा था की मुझे आप पर विश्वास है व आप मेरे पड़ोसी हो इसलिये आप मेरी और से मध्यस्थ रहो, उसके बाद कल्लू के व विक्रेता के मध्य भूखण्ड के विक्रय की राशि को लेकर विवाद हो गया और कल्लू ने उक्त भू-खण्ड की शेष राशि अदायगी नहीं की इसका कारण यह बताया की कल्लु द्वारा क्रय शुदा भू-खण्ड के सामने अंग्रेजी शराब की दुकान लग गई है। उसके बाद उक्त भू-खण्ड को लेकर विगत 2 वर्ष के पूर्व अर्थात 8 वर्ष तक कोई चर्चा नहीं हुई।अब विगत 2 वर्ष से कल्लू उक्त भू-खण्ड जो उसके स्वयं के द्वारा क्रय किया गया था को लेकर मेरे साथ आये दिन लडाई झगडा व विवाद कर रहा है और कह रहा है कि मैंने मेरी और से तुमको मध्यस्थ बनाया है इसलिये तुम चलकर मेरा विवाद सुलझाओ व मेरे द्वारा अदा की गई राशि मुझे दिलवाओ, जिस पर हमारे द्वारा कहा गया की मेने तो तुमसे कोई राशि प्राप्त नही की है जो भी राशि विक्रेता को अदा की गई है उसकी समस्त जानकारी तुम को ही है व विगत इतने वर्ष से तुम कल्लु व विक्रेता के बीच सौदे को लेकर क्या हुआ इसकी मुझे कोई जानकारी भी नही है इसलिये मेरा उक्त विवाद से मेरा कोई सम्बन्ध नहीं है इस बात को लेकर कल्लू जबरन मुझे उनके विवाद में डालना चाहता है व इस बात को लेकर आये दिन विवाद करता है।उक्त भू–खण्ड की बात को लेकर दिनांक-27/12/2023 को भी कल्लु मुसलमान के द्वारा मेरे साथ विवाद किया व मारापीटी की जिसकी एक रिपोर्ट थाना प्रभारी मनासा के समक्ष की गई उक्त रिपोर्ट पर से थाना मनासा द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई जिस कारण से उक्त कल्लू व शेष विपक्षीगण के हौसले बुलंद हो गये।उपरोक्त विवाद को लेकर दिनांक-24/09/2024 को कल्लू व साथियों द्वारा एक मत होकर मेरे साथ गंभीर स्वरूप से मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी जा रही है।दिए गए आवेदन में पीड़ित ने उपरोक्त आरोपियो पर कार्यावाही की मांग की।

Top