logo

टायर की दुकान में लगी भीषण आग, 3 दमकल की मदद से पाया आग पर काबू,लाखो का माल जलकर हुआ नष्ट, पुलिस मौके पर

नीमच।सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले जवासा चौराहे पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक टायर की दुकान में अचानक भीषण आग लग गई और गैस टंकियों में विस्फोट होने लगा।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व फायर दमकल मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह नीमच सिटी थाने के अंतर्गत ग्राम जवासा  भादवा माता चौराहे पर स्थित गंगा टायर नामक दुकान में अचानक भीषण आग लग गई। सूचना पर जवासा चौकी व सिटी पुलिस सहित 3 फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग बुझाई गई।इस दौरान पुलिस ने मनासा-नीमच मार्ग पर आवागमन को दोनों तरफ से बंद करदिया।बताया जा रहा है कि दुकान में 4 से 5 गैस की टंकियां रखी हुई थी, जिसमें 2 ब्लास्ट हुई है आग इतनी भीषण थी के तीन फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। वहीं बताया जा रहा है कि दुकान में आयल ग्रीस टायर सहित खरीदा हुआ अनाज भी रखा था जो जलकर पूरी तरह नष्ठ हो गया।हालाकि  इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास की दुकानों को भी खाली करवाया और वहां जमी भीड़ को भी हटाया गया है।दुकान संचालक नरेंद्र पिता जगदीश राठौर ने बताया कि दुकान में करीब 7 से 8 लाख का नुकसान हुआ है।जानकारी में यह भी सामने आया है कि दुकान पर काम करने वाले मजदूर द्वरा  मोटरसाइकिल की टंकी में गैस भरने का कार्य किया जा रहा था तभी टंकी का वाल दबा रह गया और गैस लीकेज होने से दुकान में लगी अगरबत्ती व दीपक की वजह से टंकी ने आग पकड़ ली और विस्फोट हो गया।v

Top