logo

सुसाइड नोट लिख 18 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस जुटी जांच में

नीमच।कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्वालटोली निवासी 18 वर्षीय युवक ने सुसाइड नोट लिख मंगलवार देर शाम अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसे परिजनों द्वारा मृत अवस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि की। इसके बाद बुधवार सुबह परिजनों की मौजूदगी में कैंट पुलिस द्वारा मृतक के शव का परीक्षण कराकर शव परिजनों को सौंपा है जिला अस्पताल में परिजनों ने उक्त मामले में आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार राज पिता मुकेश ग्वाला उम्र 18 वर्ष निवासी ग्वालटोली ने मंगलवार शाम अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी जिसे उसके बड़े भाई और परिजनों द्वारा मृत अवस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया था बताया जा रहा है कि मृतक ने आत्महत्या से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें उसने तीन लोगों के नाम लिखे हैं फिलहाल उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है कैंट थाना प्रभारी पुष्पा चौहान ने बताया कि ग्वालटोली निवासी 18 वर्षीय राज ग्वाला ने आत्महत्या की है जिसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमे उसने 3 लोगों का जिक्र किया है। फिलहाल मृतक के शव का परीक्षण कराकर शव परिजनों को सौपा है मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच की जा रही है।

Top