logo

अज्ञात कारणों के चलते 17 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पीएम के बाद शव परिजनों को सोपा, मामला जांच में

नीमच।जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले गांव चीताखेड़ा की निवासी 17 वर्षीय कक्षा 11 वीं की छात्रा ने अज्ञात कारणों के चलते मंगलवार शाम अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करली। जिसे  परिजनों द्वारा मृत अवस्था में नीमच जिला चिकित्सालय लाया गया था जहां बुधवार सुबह कैंट पुलिस द्वारा मृतक बालिका का शव परीक्षण कराकर शव परिजनों को सौपा।जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार कु. चिना पिता प्रमोद लुहार निवासी ग्राम चिताखेड़ा ने अज्ञात कारणों के चलते मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना की जानकारी मिलते परिजन व पुलिस मौके पर पहुची ओर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहा बुधवार सुबह शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

 

Top