logo

त्योहारों के मद्देनजर यातायात पुलिस का पैदल भ्रमण, दुकानदारों को दी हिदायत"

नीमच।आगामी त्योहारों को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन, उपपुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री वैशाली सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी यातायात सूश्री उर्मिला चौहान, सूबेदार धर्मेंद्र सिंह गौर के साथ मय टीम के लगातार शहर में पैदल भ्रमण कर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा हैं ।शहर में आगामी दिनों में नवरात्रि एवं दशहरे के त्यौहार को देखते हुए यातायात पुलिस अलर्ट होकर लगातार शहर की सड़कों पर पैदल भ्रमण कर रही है शहर के मुख्य मार्ग टैगोर मार्ग पर रोड के किनारे मूर्ति बेचने वालों ने अपनी दुकानें लगाई हुई है दुकानदारों द्वारा दुकानों को सीमा से अधिक फैलाकर मूर्तियों को रोड पर रख दिया जाता है एवं खरीदार जब मूर्ति खरीदने आते हैं तो वाहन को रोड पर खड़ा करते हैं जिससे यातायात में अवरोध पैदा होता है एवं जाम जैसी स्थितियां बनती है।शहर के मुख्य मार्ग पर यातायात में अवरोध पैदा ना हो एवं यातायात सुचारू रूप से चल सके इस हेतु यातायात प्रभारी मय टीम के सड़कों पर सतत भ्रमण कर व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु व दुकानदारों एवं ग्राहकों के साथ-साथ आम जन को समस्या ना हो उसके लिए सभी दुकानदारों को समझाईश देकर सख्त हिदायत दी कि वह अपनी सीमाओं में दुकानों को रखें जिससे किसी को भी असुविधा ना हो एवं यातायात व्यवस्था बेहतर रहे।थाना प्रभारी द्वारा दुकानदारों एवं दुकानों पर आने वाले ग्राहकों के साथ-साथ आमजन से अपील की है कि यातायात व्यवस्था को बेहतर रखने में पुलिस का सहयोग करें।।

Top