नीमच।शहर सहित अंचल में गुरुवार 3 अक्टूबर से 9 दिवसीय माता की आराधना का दौरा प्रारंभ होगा।इस दौरान जिले के 255 पंडाल और 16 गरबा स्थलों पर पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी, यही नहीं गरबा पंडालों में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों द्वारा भी नजर रखी जाएगी ताकि माता की आराधना के दौरान फिल्मी गानों व वेस्टन परिधान से हिन्दू रीति रिवाज व परम्पराओं को सुरक्षित रखा जा सके। गुरुवार से नीमच जिले में 9 दिवसीय माता की आराधना का दौरा प्रारंभ हो रहा है जिसके लिए जिले में विभिन्न संगठनों द्वारा 255 मूर्ति स्थापना पंडाल और 16 गरबा स्थल के पंडाल तैयार किए गए हैं। जहां आयोजकों द्वारा अपनी ओर से सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं पुलिस अधीक्षक के निर्देश अनुसार गरबा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं साथ ही वॉलिंटियर्स भी तैयार किए गए हैं जो गरबे के दौरान इस बात का ध्यान रखेंगे कि गरबो में पारंपरिक वेश भूषा में गरबे हो और असामाजिक तत्व गरबो में प्रवेश न करे,इसके अतिरिक्त गरबा पंडालों में कार्ड धरियो को ही प्रवेश दिया जा सकेगा। नीमच शहर में वात्सल्य भवन परिसर में अनन्दा ग्रुप द्वारा,गो धाम बालाजी मंदिर परिसर में विहप द्वारा, विकास नगर वैष्णव वाटिका में मा कालका गरबा ग्रुप मित्र मंडल द्वारा, विकास नगर दुर्गा वाटिका में नवदुर्गा महिला मंडल द्वारा, जवाहर नगर वीनू वाटिका में गुजराती समाज द्वारा महेश्वरी भवन में माहेश्वरी समाज द्वारा और शहर के नीमच सिटी इंदिरा नगर बघाना व अन्य क्षेत्रों में विभिन्न संगठनों द्वारा गरबा पंडाल लगाए गए हैं जहां 9 दिवसीय माता की आराधना के साथ गरबो का आयोजन पारंपरिक वेशभूषा में कराया जाएगा।
विहिप बजरंग दल की भी रहेगी नजर
विहिप के जिला मंत्री ने सागर मंथन को बताया कि गुरुवार से जिले में 9 दिवसीय माता की आराधना का दौर शुरू हो रहा है जिसको लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी भी गरबा पंडालो में अपनी नजर बनाए रखेंगे।गरीबों के दौरान किसी भी प्रकार के फिल्मी गीतों पर गरबा करने की अनुमति नहीं है और वेस्टर्न परिधानों में भी गरबे महिलाएं और बालिकाएं नहीं कर पाएगी इसका भी पूरा ध्यान रखा जाएगा, इसके अतिरिक्त गरबा पंडालो में गरबा नृत्य कर रहे ग्रुप के सदस्य पारंपरिक वेशभूषा में ही गरबा नृत्य कर पाएंगे।जिसको लेकर आयोजकों को भी समझाइए दी जा चुकी है इस दौरान असामाजिक तत्वों पर भी विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की नजर रहेगी ताकि हिंदू बहन बेटियों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा सके।
पुलिस की रहेगी चाक चौबंद व्यवस्था
पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने जानकारी देते हुए सागर मंथन को बताया कि गुरुवार से शुरू होने वाली 9 दिवसीय माता की आराधना और गरबा आयोजन को लेकर पुलिस पूरी तरीके से मुस्तेद है जिले में 255 स्थापना पंडाल और 16 गरबा पंडाल बनाए गए हैं जहां सुरक्षा की दृष्टि से दो-दो पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं इसके अतिरिक्त गली मोहल्ले में भी पुलिस की गस्त पार्टी लगाई गई है जो निरन्तर गस्त करेगी, पंडाल स्थलों पर आयोजकों से सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए हैं ओर पांडालों के बाहर भी पुलिस व्यवस्था की गई है।सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की पूरी व्यवस्था जिले भर में की गई है, इस दौरान असामाजिक तत्वों व हुड़दंगियों पर भी पुलिस की नजर रहेगी ताकि किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित ना हो सके।