नीमच। स्वच्छता दिवस स्वच्छता ही सेवा स्वस्थ भारत मिशन एवं अमृत योजना अंतर्गत बुधवार को 685 करोड़ की परियोजनाओं का भूमि पूजन व लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल माध्यम से कुशा भाऊ ठाकरे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर भोपाल से किया गया। जिसका सीधा प्रसारण टाउन हॉल नीमच में देखा व दिखाया गया साथ ही मुख्यमंत्री मोहन यादव का लाइव संबोधन सुना।कार्यक्रम के दौरान पर्यावरणप्रेमी,स्वच्छता निरीक्षक,सफाईकर्मियों, वेस्ट से बेस्ट मटेरियल बनाने वाली जाजू कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा, नगर पालिका उपाध्यक्ष रंजना परमाल, डिप्टी कलेक्टर धारवे नगर पालिका सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ, मंडल अध्यक्ष योगेश जैन मोहन सिंह राणावत, नगर पालिका सभापति, पार्षद एवं शहर की जनता उपस्थित रही।