logo

जिला अस्पताल में बर्थ वेटिंग वार्ड का हुआ शुभारम्भ, सफाई मित्रो को किया गया सम्मानित

नीमच।स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत बुधवार 2 अक्टूबर को जिला चिकित्सालय नीमच में बर्थ वेटिंग होम वार्ड का शुभारंभ विधायक दिलीप सिंह परिहार और अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में फीता काट किया गया।इस दौरान 70 वर्ष से ऊपर वाले बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने की योजना भी शुरू की गई और जिला अस्पताल के ही स्वच्छता कर्मियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहा कि सरकार ने गरीबों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं प्रारंभ की है आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए बर्थ वेटिंग हॉम वार्ड का शुभारंभ किया गया है इस वार्ड में गर्भवती महिलाओं को प्रसव पीड़ा के पूर्व भर्ती किया जाएगा और उसकी देखरेख की जाएगी ताकि जन्म के दौरान माता और बच्चा स्वस्थ रह सके। इसी प्रकार आयुष्मान कार्ड योजना भी सरकार द्वारा चलाई गई है जिसमें बुजुर्गों को इसका लाभ देने हेतु उन्हें कार्ड भी बना कर दिए जा रहे हैं और इस आयुष्मान कार्ड योजना से लोगों को लाभ मिल रहा है। सिविल सर्जन डॉक्टर महेंद्र पाटील ने जानकारी देते हुए बताया कि 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत आज जिला चिकित्सालय में बर्थ वेटिंग होम वार्ड का शुभारंभ किया गया है जिसमें गर्भवती महिलाओं को रखा जाएगा और उन्हें उपचार प्रदान किया जाएगा ताकि प्रसव के पूर्व गर्भवती महिला को बेहतर उपचार मिल सके और जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित रह सके।कार्यक्रम में 70 वर्ष से अधिक उम्र वाले बुजुर्गों के लिए आयुष्मान कार्ड की योजना का भी शुभारंभ हुआ है जिसमें बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बना कर दिए जाएंगे और स्वच्छता व आयुष्मान पखवाड़े के तहत जिला अस्पताल के सफाई मित्रों का भी प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया है।इस अवसर पर विधायक दिलीप परिहार सांसद प्रतिनिधि आदित्य मालू, सिविल सर्जन डॉक्टर महेंद्र पाटिल,डॉक्टर श्रीमती लाड धाकड़, डॉक्टर विजय भारतीय, डॉ संगीता  भारतीय, डॉक्टर सिसोदिया एवं जिला चिकित्सालय नीमच के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Top