नीमच।मालवा की वैष्णो देवी आरोग्य स्थल महामाया भादवा माता के दरबार में आज गुरुवार को शुभ मुहूर्त में घट स्थापना के साथ ही शारदीय नवरात्रि मेले का आरंभ हुआ। घट स्थापना अभिजीत मुहूर्त में 11:46 पर विधिवत पूजा अर्चना के साथ की गई। जन-जन की आस्था का केंद्र महामाया भादवा माता के दरबार में आज गुरुवार को शारदीय नवरात्रि का मेला आरंभ हो गया है इस दौरान नवरात्रि के 9 दिन तक मां भादवा माता के दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ेगी और नवरात्रि की महा अष्टमी के दिन महामाया भादवा माता के दरबार में हजारों भक्तों का जत्था दर्शन को पहुचेगा। भादवा माता में शारदीय नवरात्रि मेला आरंभ होने पर प्रशासन ने भी व्यवस्थाएं की है नवरात्रि के पहले दिन गुरुवार को शुभ मुहूर्त में विधायक दिलीप सिंह परिहार कलेक्टर हिमांशु चंद्रा एसपी अंकित जायसवाल सरपंच मिट्ठू बाई सुरावत पटेल देवीलाल नागदा एसडीएम ममता खेड़े सहित अन्य की मौजूदगी में घट स्थापना के साथ नवरात्रि मेले का शुभारंभ किया गया, इसके बाद मंदिर के शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई।साथ ही आचार्य पंडित चतुर्भुज शास्त्री पंडित पुरुषोत्तम शर्मा पंडित घनश्याम शास्त्री आदि विद्वान पंडितों द्वारा मां दुर्गा सप्तमी के पाठ शुरू किए गए।भादवा माता में शारदीय नवरात्रि मेले का आरंभ गुरुवार 3 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 12 अक्टूबर तक रहेगा यहां पर मेले का मुख्य आकर्षण महा अष्टमी का हवन रहेगा जो 11 अक्टूबर शुक्रवार देर रात्रि में शुरू होगा जिसकी पूर्णाहुति अगले दिन अल सुबह की जा कर मेले का समापन होगा।