logo

दशहरा मैदान में चल रहे अवैध ट्रांसपोर्टेशन को हटाने, भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध व ऑफीसर मैस के पास लोहे की गार्डन लगाने की मांग, क्षेत्र वासियों ने सौंपा ज्ञापन

नीमच।शहर के दशहरा मैदान में ट्रांसपोर्ट संचालकों द्वारा अवैध रूप से भारी वाहनों को प्रवेश दिलाकर ट्रैकों में सामानों की लोडिंग अनलोडिंग की जाती है और व्यस्ततम मार्ग में भारी वाहनों का प्रवेश निरंतर हो रहा है जिसको लेकर दशहरा मैदान क्षेत्र वासियों ने गुरुवार को एसपी अंकित जायसवाल, कलेक्टर दिनेश चन्द्रा,ओर यातायात प्रभारी के नाम ज्ञापन एसपी कार्यालय में सोपा जिसमें बताया गया कि विगत काफी समय से ऑफिसर्स मेस के बाहर व दिगम्बर मांगलिक भवन से लेकर,गांधी वाटिका तक के क्षेत्र में भारी वाहनों की आवाजाही व जमावड़ा हो रहा है,जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है,जबकि उक्त क्षेत्र पूर्णतः आवासीय है तथा उक्त योजना नगर सुधार न्यास की है शासन प्रशासन द्वारा आवासीय क्षेत्र व नगरीय क्षेत्र में वैसे भी भारी वाहनों पर प्रतिबंध।है,इसके बावजूद यहां ट्रकों का जमावड़ा रहता है,आस-पास धार्मिक स्थल, मांगलिक भवन, व गांधी वाटिका क्षेत्र है,जिसमें बड़ी संख्या में छोटे बच्चे परिवारजन आदि आते है जहा भारी वाहनों ट्रको के कारण कभी भी कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है तथा इन लोगों द्वारा उक्त क्षेत्र को ट्रकों का यार्ड जैसा बना दिया गया है ट्रकों के कारण नालियों के ऊपर की पट्टीया व लाखों के पेवर ब्लॉक नष्ट हो गए है,केन्द्रीय रिजर्व पुलिस के महत्वपूर्ण मैस के बाहर ट्रकों का जमावड़ा रहता है जो सुरक्षा की द्रष्टिकोण से घातक है,क्योकि दिनभर सी.आर.पी.के वरिष्ठ अधिकारी व वी.आई.पी.लोगों का आना-जाना लगा रहता है,उक्त संवेदनशील क्षेत्र है।दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि इस संबंध में नगर पालिका एवं यातायात विभाग दोनो संयुक्त रूप से इस समस्या का निराकरण के लिये 2- छोटी गार्डर भारी वाहनों को रोकने के लिए ऑफीसर्स मेस के कोने पर अथवा गगरानी निवास के बाहर लोहे की गार्डर लगाई जावें।जिससे की समस्या का निदान हो सके। एवं जन जीवन को खतरा पैदा ना हो।

Top