logo

स्वच्छता एवं पर्यावरण मित्रों व नपा ने शा.उ.मा. क्रमांक 2 खेल मैदान परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान, 4 डम्पर और 3 ट्राली गंदा कचरा किया एकत्रित,

नीमच।शहर को स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से शनिवार दिनांक 6 अक्टूबर 2024 को प्रातः 7 से 11 बजे तक संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था एवं स्वच्छता विकास अभियान संस्था नीमच द्वारा नगरपालिका नीमच की सहभागिता से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 खेल मैदान परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया अभियान के दौरान परिसर के चारों ओर बेशुमार गाजर घास, कंटीली झाड़ियां, प्लास्टिक पोलेथिन थैलियां, पन्नी, फटे पुराने कपड़े, जुते चप्पल, आदि एकत्रित कर नगरपालिका की जे सी बी एवं अन्य संसाधन से 4 डम्पर 3 ट्राली गंदा कचरा एकत्रित कर ट्रीचीगं ग्राउंड भोलियावास भेजा गया,4 घंटे चलें स्वच्छता अभियान में दोनों संस्था के सदस्यों के साथ नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों के साथ नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा ने भी श्रमदान कर गंदा कचरा एकत्रित करने में सहभागिता निभाई, अभियान में सामाजिक कार्यकर्ता गौरव चोपड़ा, मोहम्मद इलियास आजमी ,प्रकाश पेंटर, मदनलाल यदुवंशी,,संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच के संरक्षक नवीन कुमार अग्रवाल,अजय भटनागर, अध्यक्ष किशोर बागड़ी,राजकुमार सिन्हा, दुलीचंद कनेरिया, केशव सिंह चौहान, सुभाष सैना के रामलाल रामरख्यानी, स्वच्छता विकास अभियान संस्था के महामंत्री किशोर बागड़ी, संरक्षक कैप्टन आर सी बोरीवाल, ओमप्रकाश पुरोहित, चेनसिह सिसोदिया, नगरपालिका नीमच के दरोगा अविनाश घेघट एवं सफाई कर्मचारियों ने 4 घंटे श्रमदान कर खेल मैदान के चारों ओर साफ-सफाई में सहभागिता निभाई, संस्था अध्यक्ष किशोर बागड़ी ने बताया कि यह शहर आपका अपना शहर है इसे स्वच्छ सुंदर पर्यावरण युक्त बनाना हम सभी का दायित्व है चाहे वह सामाजिक कार्यकर्ता हो, जनप्रतिनिधि हो,या पार्षद हो, विगत दिनों चले स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में वार्ड नंबर 1 के पार्षद राकेश किलोरिया, वार्ड नंबर 2 के पुर्व पार्षद विजय बाफना वार्ड नंबर 8 के पार्षद दुर्गाशंकर भील, रामचंद्र धनगर आदि ने श्रमदान कर सहयोग किया, शहर को स्वच्छ सुंदर बनाने हेतु जमीन पर उतरने की आवश्यकता है किसी पर कीचड उछालने से पहले अपने क्षेत्र के वार्ड में स्वच्छता बनाए, उक्त जानकारी संस्था उपाध्यक्ष राजकुमार सिन्हा ने दी है,

Top