logo

चीताखेड़ा ग्रामीण बैंक लूट का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, बैंक लूट मास्टर माइंड पर पूर्व में दर्ज है 7 बैंक लूट के अपराध, 3 अपराधों में काट चुका है सजा

नीमच।पुलिस ने नीमच जिले के जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम चीता खेड़ा में स्थित मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक में हुई लूट का पर्दाफाश करते हुवे 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपियों में एक मास्टर माइंड आरोपी रघु उर्फ रघुराज पिता धर्मराज गुर्जर उम्र 22 साल निवासी गुर्जर बड़ौदा थाना बाटोदा जिला सवाई माधोपुर पर बैंक लूट के पूर्व में 7 प्रकरण दर्ज है।ओर चिताखेड़ा बैंक की लूट उसका 8 वा अपराध है। बैंक लूट के आरोपियो पर आईजी द्वरा 30 हजार का इनाम भी घोषित किया था।उक्त संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए एसपी अंकित कुमार जायसवाल ने बताया कि 18 सितंबर 2024 को दोपहर 12 से 1 के बीच जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम चीता खेड़ा में स्थित मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा चीता खेड़ा में अज्ञात आरोपियो द्वारा देशी कट्टा व पिस्टल से फायर कर वहां मौजूद लोगों को जान से मारने की नीयत से फायर किया था जिसमें दो महिलाएं व एक चौकीदार घायल हुआ था और कैश काउंटर से आरोपियों ने 71660 की राशि लूट को अंजाम दिया था जिस पर जीरन थाने में अपराध पंजीबद्ध कर विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध किया और उसे विवेचना में लिया गया। आरोपियों को पकड़ने के लिए 10 टीमों का गठन किया गया व टीमों को अलग-अलग टास्क दिए गए जिसमें टीमों ने काफी मेहनत से काम किया। इस दौरान करीब 500 से अधिक सीसीटीवी फुटेज कैमरे जांचे गए और लगभग 400 किलोमीटर तक टोल नाके भी चेक किए गए। बैंक लूट की घटना को लेकर पुलिस टीमों द्वारा आसपास के जिले में हुई वारदातों को अंजाम देने वाले अपराधियों की धड़ पकड़ के साथ-साथ उक्त स्थान में जेल में बंद पूर्व कैदियों और अपराधियों से भी जेल में जाकर पहचान जुटाई गई। घटना को लेकर अपराधियों के ठिकानों पर दी गई के दौरान कई इनामी आरोपियों एवं वारंटी को भी पकड़ कर जेल भेजा गया। सीसीटीवी कैमरा तथा अन्य उन्नत तकनीकी संसाधनों और मुखबिर तंत्र से प्राप्त इनपुट के सूक्ष्म विश्लेषण के बाद जिले के पुलिस थाना जीरन अंतर्गत ग्राम चीता खेड़ा के बैंक में हुई लूट की वारदात को राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के ग्राम गुर्जर बड़ौदा के रघु उर्फ रघुराज गुर्जर द्वारा अपने साथी के साथ उक्त घटना को अंजाम दिए जाने के संदर्भ में तथ्य प्राप्त हुए। और सूचना प्राप्त हुई की बैंक लूट वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी रघु उर्फ रघुराज हीरो होंडा मोटरसाइकिल से राजस्थान तरफ जा रहा है उक्त सूचना पर पुलिस टीमों द्वारा तत्काल राजस्थान की तरफ हिंडौन सिटी सराफा बाजार से रघु उर्फ रघुराज को पढ़कर ग्राम चीता खेड़ा बैंक लूट वारदात में शामिल अन्य सदस्य के बारे में पूछताछ की गई जिस पर उसने अपने साथी का नाम रूपेंद्र सिंह गुर्जर निवासी गंगापुर सिटी का होना बताया आरोपी के बताएं अनुसार पुलिस मौके पर पहुंची और रूपेंद्र सिंह गुर्जर को भी पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में दोनों आरोपियों ने चीताखेड़ा बैंक की लूट को अंजाम देना स्वीकार किया और घटना में प्रयुक्त देसी कट्टे एवं पिस्टन को रास्ते में छुपाने संबंधी जानकारी प्राप्त हुई जिसे भी आरोपियों की निशानदेही पर बरामद किया गया।
गूगल मैप का उपयोग करते थे आरोपी
एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि आरोपी बैंक लूट से पहले गूगल सर्च इंजन के माध्यम से मध्य प्रदेश राजस्थान के बॉर्डर एरिया के ऐसे स्थान को सर्च करते थे जहां बैंक स्थित है तथा संबंधित कस्बे से थाने की दूरी अधिक होती थी ताकि पुलिस तत्काल मौके पर ना पहुंच सके। चीता खेड़ा बैंक लूट में भी आरोपियों द्वारा गूगल मैप सर्च किया गया था जिसमें ग्राम चीता खेड़ा से थाना जीरन की दूरी लगभग 11 किलोमीटर होने से चीता खेड़ा बैंक चिन्हित किया गया।ओर रूट हेतु आरोपियों द्वारा गूगल मैप का सहारा लिया गया, घटना को अंजाम देने से पूर्व दो दिन तक बैंक की रेकी की गई इस दौरान दोनों आरोपी निंबाहेड़ा के होटल में रुके थे और किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का उपयोग नहीं किया गया, लूट के दौरान मोटरसाइकिल पर भी नकली नंबर प्लेट लगाई गई थी और मोटरसाइकिल दोस्त से मांग कर लाई गई थी घटना को अंजाम देने के बाद भागने के दौरान ही आरोपियों ने रास्ते में ही कपड़े चेंज किए थे और करीब 180 किलोमीटर दूर जाकर मुंह का मास्क भी हटाया था।
बैंक लूट में मास्टरमाइंड है आरोपी रघु 7 मामलों में दर्ज है प्रकरण
एसपी अंकित कुमार जायसवाल ने बताया कि आरोपी रघु उर्फ रघुराज पिता धर्मराज गुर्जर बैंक लूट में मास्टर है और चीता खेड़ा बैंक लूट से पूर्व उसने बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा कैमला थाना निदोती जिला गंगापुर सिटी, बैंक ऑफ बड़ौदा कोयला जिला गंगापुर सिटी, राजस्थान ग्रामीण बैंक मरुधरा मंडवारिया जिला दौसा, नेशनल बैंक दूनी जिला टोंक, पंजाब नेशनल बैंक सपोटरा जिला करौली, पंजाब नेशनल बैंक बेर जिला भरतपुर मैं भी बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया है और मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक चीता खेड़ा जिला नीमच में भी आरोपी रघु ने अपने साथी रूपेंद्र सिंह पिता ईश्वर सिंह जाति गुर्जर के साथ घटना को अंजाम दिया है रूपेंद्र सिंह फोटोग्राफी का काम करता है और यह उसका पहला अपराध है। परंतु रघु उर्फ रघुराज गुर्जर जोकि बीएससी थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रहा है और अपने शौक मौज के लिए बैंक डकैती करता है पहली लूट की घटना रघु के द्वारा 12 जुलाई 2022 में की गई थी और 2 साल में अब तक करीब 8 बैंक लूट डकैती को उसने अंजाम दिया है। एसपी अंकित जायसवाल ने बताया कि बैंक लूट के आरोपियों पर आईजी द्वारा 30000 का इनाम रखा गया था।पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से एक देसी कट्टा 315 बोर एक राउंड, एक पिस्टन एक राउंड एक मोटरसाइकिल हीरो होंडा स्प्लेंडर 23000 नगद एक जोड़ा कान के सोने के टॉप्स कीमती 12000 रु दो मोबाइल और एक बैग जप्त किया है इस कार्रवाई में निरीक्षक मनोज सिंह जादौन थाना प्रभारी जीरन उप निरीक्षक मंगल सिंह राठौड़ थाना नीमच सिटी प्रधान आरक्षक प्रदीप शिंदे साइबर सेल उप निरीक्षक आरके सिंह रावत थाना जीरन उप निरीक्षक गोपाल सनान थाना जीरन कप्तान सिंह तोमर रामपाल सिंह चौकी प्रभारी नयागांव भेरू सिंह पुलिस अधीक्षक कार्यालय नीमच वीरेंद्र सिंह बिसेन थाना जीरन प्रधान आरक्षक सौरभ सिंह सेंगर थाना जीरन प्रधान आरक्षक प्रकाश सिनाम थाना जीरन प्रधान आरक्षक प्रशांत जयंत  नयागांव प्रधान आरक्षक आदित्य गोड साइबर सेल आरक्षक लखन प्रताप सिंह साइबर सेल आरक्षक कुलदीप सिंह साइबर सेल प्रधान आरक्षक चरण सिंह पुलिस लाइन प्रधान आरक्षक देवीलाल डिंग थाना बघाना प्रधान आरक्षक ईश्वर सिंह थाना नीमच सिटी आर वीरेंद्र सिंह थाना जीरन आरक्षक विनोद बोराना थाना जीरन आरक्षक रविंद्र थाना जीरन आरक्षक कालू लाल आरक्षक अनिल पाटीदार आरक्षक श्यामलाल आरक्षक सुरेश माली और एडिशनल एसपी नवल सिंह सिसोदिया सहित पुलिस अधिकारियों की विशेष भूमिका रही।

Top