logo

वार्ड में नाला निर्माण की मांग को लेकर क्षेत्रवासियों ने किया नपा का घेराव सौंपा ज्ञापन

नीमच। सोमवार को बघाना क्षेत्र वार्ड नंबर 36 के रेवासी एकमत होकर नगरपालिका कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने क्षेत्र में गंदे पानी की निकासी हेतु नाला निर्माण की मांग को लेकर नगर पालिका कार्यालय का घेराव किया साथ ही नपा सीएमओ के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर 36 में लंबे समय से गंदे पानी की निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं है और ना ही यह नाला निर्माण नगर पालिका द्वारा किया गया है कई बार जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के पार्षदों को भी उक्त समस्या से अवगत कराया गया है परंतु उक्त मामले में अब तक कोई सुनवाई नहीं हो पाई है जिससे वार्ड में गंदगी फैल रही है घरों से निकलने वाला गंदा पानी खाली प्लाटों में एवं सड़कों पर बहता है क्षेत्रवासियों ने ज्ञापन में नाला निर्माण की मांग की है। वार्ड वासियों ने बताया कि उक्त मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी कई बार की जा चुकी है परंतु अब तक उस मामले में भी कोई सुनवाई नहीं हो पाई।इस दौरान क्षेत्र के कई नागरिक उपस्थित थे।

 

Top