नीमच। जिले के जीरन थाना क्षेत्र में रविवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले 48 वर्षीय व्यक्ति को कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए जोरदार टक्कर मार दी, घटना में व्यक्ति गंभीर घायल हो गया जिसे पहले जीरन उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उसे नीमच रेफर कर दिया गया जहां चिकित्सकों ने उसे म्रत घोषित कर दिया।जिसके बाद केंट पुलिस ने मृतक का शव परीक्षण कराकर शव परिजनों को सोपा। वही मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है बताया जा रहा है कि पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया है साथ ही कार भी जप्त की है।जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार इदरीस खान पिता मोहम्मद हुसैन पठान उम्र 48 वर्ष निवासी गांधीनगर जीरन रविवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकला था तभी कार क्रमांक एमपी 44 सीबी 3730 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उक्त पैदल मॉर्निंग वॉक कर रहे इदरीस को जोरदार टक्कर मार दी इस घटना में इदरीस गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पहले जीवन उप स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीरावस्था में उसे नीमच रेफर किया गया था जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।