logo

जावद पुलिस द्वारा एनडीपीएस की कार्यावाही को लेकर उठे सवाल, पुराने विवाद को लेकर आरोपी ने बंजारा समाज के युवकों के दर्ज कराए नाम पर पुलिस ने बनाया आरोपी, निष्पक्ष जांच की मांग समाज जनों ने सौंपा ज्ञापन

नीमच।जिले की जावद पुलिस द्वारा 4 अक्टूबर को एनडीपीएस की कार्रवाई करते हुए डोडा चुरा के साथ चैनराम पिता मेहराम ग्वाल जाट निवासी पातो की बासनी खेड़ापा जिला जोधपुर हाल मुकाम ग्वालटोली को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पकड़े गए आरोपी चैनराम द्वारा दशरथ बंजारा,राहुल बंजारा और आमीन खा के नाम बताएं जिस पर पुलिस ने बिना जांच के दशरथ बंजारा,राहुल बंजारा और आमीन को भी आरोपी बनाते हुए उन्हें गिरफ्तार किया है जिसको लेकर सोमवार को बंजारा समाज के लोग बड़ी संख्या में अंबेडकर सर्किल पर एकत्रित हुए जहां से पैदल रैली के रूप में वह एसपी कार्यालय पहुंचे और उपरोक्त मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की गई साथ ही एसपी के नाम एक ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया को सोपा। जिसमें उन्होंने बताया कि जावद पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी चैनराम राहुल बंजारा, दशरथ बंजारा और आमीन दोस्त रह चुके हैं और पूर्व में गाड़ी बेचने व रुपए लेनदेन की बात को लेकर उपरोक्त चेनराम व राहुल बंजारा के बीच विवाद चल रहा है जिसको लेकर चैनराम ने राहुल बंजारा और दशरथ बंजारा व आमीन को झूठे केस में फसाने की धमकी भी दी थी जावद पुलिस द्वारा चैनराम को डोडा चूरा के साथ पकड़ा गया जिसमें चैनराम ने जानबूझकर पुरानी रंजिश व लेनदेन को लेकर राहुल बंजारा और दशरथ बंजारा एवं आमीन का नाम लिखवा दिया है जिसकी बिना जांच किया पुलिस ने उपरोक्त तीनों को आरोपी बनाया है दिए गए ज्ञापन में मांग की गई है कि उपरोक्त मामले में निष्पक्ष जांच कर राहुल बंजारा दशरथ बंजारा और आमीन के मोबाइल लोकेशन चेक किए जाएं और निष्पक्ष कार्रवाई की जाए।

Top