नीमच।कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्वालटोली एरिया निवासी राज कुमिया पिता मुकेश कुमिया द्वारा 1 अक्टूबर को खुद के ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, आत्महत्या के पीछे म्रतक राज ने प्रवीण यादव ज्योति यादव और उर्मिला यादव पर प्रताड़ना के आरोप लगाते हुए सुसाइड नोट में नाम भी लिखे थे। परंतु पुलिस द्वारा सुसाइड नोट में लिखे नाम के व्यक्तियों पर आज दिनांक तक प्रकरण पंजीबद्ध नहीं किया गया। जिसको लेकर मंगलवार को श्री चंद्रवंशी गुउपाल क्षत्रिय ग्वाला गवली समाज के लोग बड़ी संख्या में ग्वालटोली से रैली निकालकर एसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने एसपी कार्यालय का घेराव कर पुलिस अधीक्षक के नाम एक ज्ञापन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया को सोपा। जिसमें उन्होंने बताया कि समाज के युवा राज कुमिया पिता मुकेश कुमिया को प्रवीण यादव ज्योति यादव और उर्मिला यादव व सुनीता यादव द्वरा डराया धमकाया जाता था और उससे प्रतिदिन 500 रु लिए जाते थे नही देने पर झूठे केस में फसाने की धमकियां दी जाती थी।जिससे प्रताड़ित होकर उसने आत्महत्या कर ली है और मृतक राज द्वारा सुसाइड नोट में भी उपरोक्त लोगों के नाम लिखे गए हैं बावजूद उसके पुलिस द्वारा अब तक उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है दिए गए आवेदन में श्री चंद्रवंशी गउपाल क्षत्रिय ग्वाला गवली समाज ने मांग की है कि राज कुमिया को आत्महत्या के लिए प्रताड़ित व परेशान करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कठोर से कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाए अन्यथा ग्वाला गवली समाज आंदोलन को मजबूर होगा।