नीमच। कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले स्कीम नंबर 9 मुख्य चौराहा क्षेत्र में 3 अक्टूबर को माता जी की स्थापना के दौरान रात 8:00 बजे के लगभग मूर्ति ले जाने के दौरान कुछ युवकों में आपसी विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक जा पहुंचा इसके बाद मामला थाने भी पहुंचा था जहां पुलिस द्वारा दोनों पक्षों में समझाइए देकर समझौता करवा दिया गया।परंतु बाद में पुनः दूसरे पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने वाल्मीकि समाज के युवकों पर गैर जमानती धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तारी भी की गई, जिसको लेकर मंगलवार को पीड़ित परिजन वाल्मीकि समाज के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने लिखित आवेदन एसपी अंकित कुमार जायसवाल के नाम सौंपा जिसमें बताया गया कि 3 अक्टूबर को रात 8:00 बजे के लगभग स्कीम नंबर 9 मुख्य चौराहे पर माताजी की मूर्ति ले जाने की बात को लेकर वाल्मीकि समाज के युवक सूरज नरवाले के साथ यादव समाज के हर्ष कर्णिक पिता रमेश कर्णिक निवासी स्कीम नंबर 7 व उसके 3 से 4 साथियों द्वारा मिलकर मारपीट की गई थी जिसकी शिकायत पीड़ित परिजनों द्वारा थाने पर दर्ज कराई गई परंतु कैंट थाने पर मौजूद पुलिस कर्मियों अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट नहीं लिखते हुए दोनों के बीच राजीनामा करवा दिया गया। उक्त मामले को लेकर 5 अक्टूबर को शाम 7:30 बजे के लगभग हर्ष कर्णिक के मामा पांचाली कर्णिक व समाज के व्यक्ति प्रवीण प्लास हमारे घर आए और सूरज नरवाले व उसके पिता अनिल नरवाले को अपने साथ लेकर हर्ष कर्णिक के घर समझौते के लिए ले गए जहां पर हर्ष कार्णिक और उनके परिजन व अन्य साथी योजना बद्ध तरीके से झगड़े के लिए बैठे हुए थे हर्ष कर्णिक के घर पहुंचते ही उन लोगों ने सूरज नरवाले और उसके पिता अनिल के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी जिसकी सूचना समाज जनों को प्राप्त हुई तो वे लोग भी मौके पर पहुंचे जहां पुनः दोनों पक्षों में विवाद हो गया उसके बाद यादव समाज के करीब 100 से 150 व्यक्ति लट्ठ और धारदार हथियार लेकर मोहल्ले में पहुचे और गाली गलौज करते हुए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया गया।इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस ने सभी लोगों को भगा दिया।उक्त विवाद के बाद हर्ष कर्णिक उसके पिता रमेश कर्णिक व अन्य परिजनों द्वारा राजनीतिक दबाव के चलते सूरज नरवले अनिल नरवाले अभिषेक,सौरभ व अन्य लोगों के विरुद्ध झूठी शिकायत थाने पर दर्ज कराई गई जिस पर पुलिस ने बिना जांच किए उपरोक्त लोगों के विरुद्ध झूठा मुकदमा दर्ज कर गैर जमानती धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया साथ ही पुलिस ने अभिषेक सौरभ व अन्य को गिरफ्तार भी कर लिया है दिए गए ज्ञापन में पीड़ित परिजनों व समाज जनों ने निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए पुलिस द्वारा दर्ज किए गए गैर जमानती धाराओं में प्रकरण को हटाने की मांग की है।