नीमच।बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आनेवाले ग्राम दारू के समीप सड़क किनारे पानी के गड्ढे में एक 35 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।पानी में शव की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुची ओर मौका पंचनामा बनाकर शव को जिला अस्पताल लाया गया जहां बुधवार सुबह मृतक के शव का परीक्षण कराकर शव परिजनों को सौंपा गया वही मामले में पुलिस में मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही प्रारम्भ की है। जिला अस्पताल में बघाना थाने के प्रधान आरक्षक अशोक सेन द्वारा जानकारी देते हुवे बताया कि उक्त मृतक व्यक्ति का नाम राजू पिता बंशीलाल भील उम्र 35 वर्ष निवासी सेमार्डा है। जो मंगलवार सुबह अपने घर से शौच के लिए निकला था और देर शाम तक घर नही लौटा, जिस पर परिजनों ने उसकी तलाश प्रारम्भ की,वही ग्रामीणों ने उसका शव ग्राम दारू मार्ग पर स्थित पाली हाउस के पीछे बने पानी के गड्ढे में दिखाई दिया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका पंचनामा बनाकर शव को पीएम के जिला अस्पताल लाया गया।जहा आज बुधवार को मृतक के शव का परीक्षण कराकर शव परिजनों को सौंपा गया है।